Posts

‘लॉस्ट एंड फाउंड इन सिंगापुर’ में रित्विक धनजानी और अपूर्वा अरोड़ा मुख्य भूमिका में

Image
मुंबई। एक मनोरम मनोरंजन अनुभव के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि एमएक्स प्लेयर की कंटेंट शाखा, एमएक्स स्टूडियोज़, सिंगापुर पर्यटन बोर्ड (एस.टी.बी) के साथ साझेदारी कर के भारतीय ओ.टी.टी प्लेटफॉर्म पर एक इंटरैक्टिव फिल्म का अनावरण करेगी। ‘लॉस्ट एंड फाउंड इन सिंगापुर’ शीर्षक वाली इस फिल्म में एक नया विकल्प चुना गया है, जो दर्शकों को कहानी का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता है, जो अपनी पसंद के माध्यम से इसके मार्ग को आगे बढ़ाता है क्योंकि पात्र हमें सिंगापुर की करामाती सड़कों के माध्यम से खोज की यात्रा पर ले जाते हैं। ्हर्ष देडिया की निर्देशित इस फिल्म में रित्विक धनजानी और अपूर्व अरोड़ा मुख्य भूमिका में होंगे। एमएक्स स्टूडियोज़ की मूल फिल्म -‘लॉस्ट एंड फाउंड इन सिंगापुर’ एक अंतर्मुखी एकल यात्री (रित्विक धनजानी) और एक साहस की तलाश करने वाली लड़की (अपूर्वा अरोड़ा) की यात्रा पर आधारित है। रित्विक धनजानी कहते हैं, ‘‘‘लॉस्ट एंड फाउंड इन सिंगापुर’ का हिस्सा बनना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। इंटरैक्टिव फॉर्मैट ने मुझे एक अभिनेता के रूप में चुनौती दी, यह जानते हुए कि दर्शकों द्वारा किए गए प्रत्येक

Kanpur : 'ठग्स ऑफ कानपुर' सौरभ द्विवेदी उर्फ नटवरलाल के होश उड़ा देने वाले किस्से,वकील ने पुलिस आयुक्त से लगायी गुहार।

Image
कानपुर : फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर आमिर खान व्यापारियोें और अंग्रेजों को ठगने की कला दिखाते हुए दर्शकों का दिल जीतने की कवायद कर रहे हैं। फिल्म में गांव गोपालपुर जिला कानपुर अवध निवासी फिरंगी मल्लाह बने आमिर का एक डायलॉग 'धोखा स्वभाव है मेरा' काफी सुर्खियां बटोर रहा है।लेकिन कानपुर में एक ऐसा असली ठग है, जिसने पुलिस-प्रशासन और व्यापारियों की नाक में वाकई दम कर रखा था। नाम है सौरभ द्विवेदी लेकिन काम शातिर ठग नटवर लाल से कम नहीँ और इसके साथ इसके गुर्गे और पूरा कुनबा भी ठगी की वारदातों को अंजाम देने में जुटा हुआ है। सौरभ इसके साथियों के खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक धोखाधड़ी, ठगी और रुपये हड़प जाने के मामले दर्ज है। ताजा मामला अधिवक्ता अरुण कुमार श्रीवास्तव का है जिन्होंने पुलिस आयुक्त बी पी जोगदंड से न्याय की गुहार लगाते हुए सौरभ और उसके साथियों का गैंग रजिस्टर कर उनके खिलाफ गुंडा एक्ट और गैगस्टर की कार्यवाही करने की मांग की है जिसपर पुलिस आयुक्त ने कल्याणपुर पुलिस को जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिए है। क्या है मामला पेशे से अधिवक्ता अरुण क

कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज का सामूहिक वैवाहिक समारोह एवं यज्ञोपवीत कार्यक्रम 27 फरवरी को।

Image
कानपुर-अशोक नगर स्थित कानपुर जनलिस्ट क्लब में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेस वार्ता कर बताया की संगठन द्वारा 29वा वार्षिक सम्मेलन सामूहिक यज्ञोपवीत एवं विवाह समारोह आगामी 27 फरवरी को आयोजित करने जा रही है। संस्था के महामंत्री यज्ञकांत शुक्ल ने बताया कि भारतीय संस्कृति भारतीय जीवन मूल्यों तथा संस्कारों के प्रति बढ़ती हुई उपेक्षा का सामना करने के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु मातृशक्ति की सक्रिय भागीदारी अत्यधिक आवश्यक है। गत वर्ष संस्था में मातृशक्ति प्रकोष्ठ का डॉ सुलोचना दीक्षित के नेतृत्व में किया गया था। संस्था आगामी 27 फरवरी को सुबह 8 बजे यज्ञोपवीत दोपहर 3 वर कन्या आगमन, सायं 7 बजे वरयात्रा, जयमाल एवं वैवाहिक कार्यक्रम शिवाजी नगर स्थित शिवाजी पार्क में आयोजित होंगें सामूहिक विवाह समारोह में विवाह कराया जायेगा और उपहार स्वरूप एक-एक लाख का सामान दिया जाएगा। प्रेस वार्ता में रमाकांत शुक्ल, रमेश पाण्डेय, यज्ञकान्त शुक्ल, सुधीर मिश्र, शशि शुक्ला, डॉ सुलोचना दीक्षित मौजूद रहे।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

Image
कानपुर : कानपुर के लक्ष्मीपत सिंहानिया हृदय रोग संस्थान के डायरेक्टर प्रो. विनय कृष्ण और ठेकेदार के बीच लेनदेन "ऑडियो वायरल" का मामला अब पुलिस तक पहुँच गया है। कॉर्डियोलॉजी के निदेशक विनय कृष्णा ने वायरल ऑडियो के मामले में स्वरूप नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए तहरीर दी है। कॉर्डियोलॉजी निदेशक विनय कृष्णा ने ऑडियो पिछले साल का है। व्यक्तिगत लेनदेन है। संस्थान और मेरी छवि धूमिल करने की साजिश है। उन्होंने बताया की मंगलवार को मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई की कुछ लोगों द्वारा मनगढ़ंत आरोप लगाकर एक आडियो वायरल किया जा रहा है जिसमे कॉर्डियोलॉजी में आउट सोर्सिंग सर्विस देने वाला ठेकेदार वी के मिश्रा के बीच व्यक्तिगत लेनदेन की वार्ता हो रही है जिसे सोशल मीडिया में साजिशन निदेशक, हृदय रोग संस्थान की छवि धूमिल करने के लिए तथा अवैध वसूली के लिए अनर्गल आरोप लगाकर  निदेशक तथा हृदय रोग संस्थान की छवि को काफी छति पहुँचाई गयी। बल्कि वायरल ऑडियो लगभग एक साल पुराना है कोरोना काल मे ठेकेदार को आर्थिक समस्या होने के कारण उसे अपने परिचितों से साढ़े सात लाख रुपए दि

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन

Image
*शहरवासियों के लिवर , किडनी एवं गुर्दे को फेल कर रहा मिलावटी खोया* *मिलावटी खाद्य पदार्थों से पुरुषों में नपुंसकता एवं महिलाओं में हो रहा बांझपन* *बीपी , शुगर एवं कोरोना क्षतिग्रस्त हुए फेफड़ों को पटाखों के धुएं से हो रहा जान का खतरा* ग्वालटोली स्थित आरोग्यधाम में दीपावली की पूर्व संध्या पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें *दीपावली और स्वास्थ्य* नामक विषय पर बोलते हुए आरोग्यधाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक *डॉ हेमंत मोहन* ने बताया की कल कारखानों द्वारा निकले हुए एवं शहर में विभिन्न जगहों पर की गई खुदाई से उत्पन्न धूल कणों से शहर में प्रदूषण का स्तर वैसे भी खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है उस पर दीपावली में फोड़े जा रहे निम्न स्तर के पटाखों का धुआं इस स्तर को और खतरनाक बना रहा है । *डॉ हेमंत मोहन* ने बताया की इस धुएं से बीपी एवं शुगर के मरीजों को एवं कोरोना काल में जिन मरीजों को फेफड़े का गंभीर इंफेक्शन हो चुका है उन्हें विशेष तौर पर बच कर रहना चाहिए । आरोग्यधाम के संस्थापक *श्री आरआर मोहन* ने बताया की प्रशासन द्वारा मिलावटी खोए एवं खाद्य पदार्थों की जांच के नाम पर स

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

Image
कानपुर के ज्योति हत्याकांड के आठ साल पुराने चर्चित मामले में शुक्रवार को अपर जिला जज अजय कुमार त्रिपाठी ने मृतका ज्योति के पति पीयूष श्यामदासानी पीयूष की प्रेमिका मनीषा मखीजा मनीषा के ड्राईवर अवधेश चतुर्वेदी रेनू कनौजिया सोनू कश्यप और आशीष कश्यप को उम्रकैद की सजा सुना दी। Kanpur Jyoti Murder Case ज्योति हत्याकांड के 8 साल पुराने चर्चित मामले में शुक्रवार को अपर जिला जज अजय कुमार त्रिपाठी ने मृतका ज्योति के पति पीयूष श्यामदासानी, पीयूष की प्रेमिका मनीषा मखीजा, मनीषा के ड्राईवर अवधेश चतुर्वेदी, रेनू कनौजिया, सोनू कश्यप और आशीष कश्यप को उम्रकैद की सजा सुना दी। सभी को गुरुवार न्यायालय ने दोषी करार दिया था। न्यायिक हिरासत में लेने के बाद न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया। अपर जिला जज अजय कुमार त्रिपाठी के न्यायालय में शुक्रवार को अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ता दोपहर करीब 12 बजे कोर्ट पहुंचे। सजा के बिंदु पर पहले बचाव पक्ष ने कम से कम देने की बात कही तो अभियोजन की ओर से विरल से विरलतम का तर्क देते हुए फांसी की सजा देने की मांग की गई। दोनो पक्ष

कानपुर एनएलके पब्लिक स्कूल में लगा दीवाली हाट, एकत्रित की गई राशि वृद्धाश्रम में की जाएगी दान।

Image
कानपुर विष्णुपुरी स्थित एनएलके पब्लिक स्कूल में लगा बच्चों के लिए दीवाली हाट का आयोजन किया गया। हाट का उद्घाटन जम्मू और कश्मीर के पूर्व डीजीपी एम.एन.सभरवाल और कानपुर एजुकेशन सोसाइटी की सचिव वीणा सभरवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्कूल के बच्चों और टीचरों की देखरेख में घर की साज-सज्जा में उपयोगी वस्तुएँ तैयार कीं, स्वादिष्ट खाने के स्टाल लगाये गये और मन मोहने वाले खेल आकर्षण का केन्द्र रहे वही प्रिंसिपल पल्लवी चंद्रा ने दीवाली हाट, एकत्रित की गई धनराशि को वृद्धाश्रम में दान करने की घोषणा की दीवाली हाट में शामिल होने वाले सभी लोग रोमांचित थे और एनएलकेआईटीईएस के प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में एनएलके स्कूल की विभिन्न शाखाओं की प्रिंसिपल ने भी भाग लिया। प्रधानाचार्य पल्लवी चंद्रा, नेहा मेहरोत्रा, मोना सबरवाल, यशी दीक्षित, आनंद कुमार, शौर्य श्रीवास्तव से मौजूद रहे।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।

Image
कानपुर के हाई प्रोफाइल ज्योति हत्याकांड के मामले में 8 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद ज्योति के हत्यारे पति, प्रेमिका समेत 6 लोग को दोषी करार तथा सास समेत 3 को बरी कर दिया है सजा के बिंदु पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। ज्योति के पिता जबलपुर निवासी शंकर नागदेव आज कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे कानून पर पूरा भरोसा था और आज कोर्ट के निर्णय पर खुशी जताते हुए कहा कि न्याय की जीत हुई है। लंबे संघर्ष के बाद उनकी बेटी को न्याय मिला है। शासकीय अधिवक्ता दामोदर मिश्रा ने कहा कि वह कल कोर्ट के सामने इस जघन्य अपराध के लिए आरोपियों को फांसी देने की मांग करेंगे वही शंकर नागदेव ने अपने सिंधी समाज के लोगों के खिलाफ आक्रोश जताया और कहा कि उनके समाज के रसूकदार लोग आरोपियों की पैरवी करते रहे उनकी कोई मदद नही की वही उन्होंने तत्कालीन आईजी आशुतोष पाण्डेय का आभार जताया कि उन्होंने इस केस में न्याय दिलाने के लिये बहुत मेहनत की।  बरी लोगों की हाईकोर्ट में होगी अपील ADGC क्रिमिनल कानपुर धर्मेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इस केस में सबूतों को कड़ी दर कड़ी जोड़ा गया।

कानपुर का अरबपति कारोबारी, इश्क की दीवानगी और बीवी का कत्ल... हैरान कर देगी ये वारदात।

Image
➡️ जुर्म के कई मामले ऐसे होते हैं, जो पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं. वजह होती है उन मामलों का हाई प्रोफाइल होना. क्योंकि इस तरह की वारदातों पर मीडिया, सरकार और जनता सबकी निगाहें लगी रहती हैं. 8 साल पहले यूपी के कानपुर शहर में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. ➡️ चर्चित ज्योति हत्याकांड में गुरुवार को अपर जिला जज प्रथम अजय कुमार त्रिपाठी की अदालत ने फैसला सुना दिया है। मामले में ज्योति के पति पीयूष, उसकी प्रेमिका मनीषा मखीजा के अलावा मनीषा के ड्राइवर अवधेश व हत्या में शामिल रहे आशीष, सोनू व रेनू को दोषी करार दिया गया है। मामले में पुलिस को सही सूचना न देने के आरोपी पीयूष के भाइयों व मां को पर्याप्त साक्ष्य न होने के आधार पर बरी कर दिया गया है। मुकदमे की सुनवाई के दौरान आरोपी पीयूष के पिता ओमप्रकाश की मौत हो चुकी है आइए जानते है पूरी कहानी उस जघन्यतम वारदात की। कानपुर :- यूपी की उद्योग नगरी कानपुर उस दिन भी रोज की तरह कारोबार में मसरूफ थी. दोपहर का वक्त था. तभी शहर के एक बड़े कारोबारी के बेटे ने पुलिस को इत्तिला दी कि कुछ बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रास्ते म

ज्योति हत्याकांड: पति व प्रेमिका समेत 6 लोग दोषी करार, सास समेत 3 बरी, अब सजा के बिंदु पर होगी सुनवाई

Image
कानपुर के आठ साल पुराने चर्चित ज्योति हत्याकांड में गुरुवार को अपर जिला जज प्रथम अजय कुमार त्रिपाठी की अदालत ने फैसला सुना दिया है। मामले में ज्योति के पति पीयूष, उसकी प्रेमिका मनीषा मखीजा के अलावा मनीषा के ड्राइवर अवधेश व हत्या में शामिल रहे आशीष, सोनू व रेनू को दोषी करार दिया गया है। मामले में पुलिस को सही सूचना न देने के आरोपी पीयूष के भाइयों व मां को पर्याप्त साक्ष्य न होने के आधार पर बरी कर दिया गया है। मुकदमे की सुनवाई के दौरान आरोपी पीयूष के पिता ओमप्रकाश की मौत हो चुकी है। पांडुनगर निवासी बिस्कुट व्यापारी ओमप्रकाश श्यामदासानी की बहू ज्योति श्यामदासानी की 27 जुलाई 2014 को संदिग्ध हालात में हत्या हो गई थी। ज्योति के पति पीयूष ने स्वरूप नगर थाने जाकर ज्योति के अपहरण की कहानी सुनाई थी। लगभग 2 घंटे बाद पनकी में ज्योति का खून से लथपथ शव मिला था। पीयूष की कहानी पर विश्वास ना होने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पीयूष द्वारा ही अपनी प्रेमिका मनीषा मखीजा के प्रेम जाल में फंसकर भाड़े के हत्यारों से ज्योति की हत्या करवाने और उसे लूट व अपहरण की वारदात दिखाने की कोशिश करने का