Posts

कानपुर फूड कार्निवल में 2 दिन होगा एंटरटेनमेंट: दोपहर 12 से रात 11 बजे तक ले सकेंगे व्यंजनों का स्वाद।

Image
कानपुर : अगर आप इस विकेंड पर अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ धमाल मचाने की प्लानिंग कर रहे है तो कानपुर फूड कार्निवल आपके लिए 2 दिवसीय फूड कॉर्निवाल लेकर आ रहा है। यहां आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ एक ही स्थान टेस्टी फूड, शॉपिंग और एंटरटेनमेंट एक्टिविटी का आनंद ले पाएंगे। ऐसे में अगर आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ अपने क्रिसमस और प्री न्यू ईयर सेलिब्रेशन को खास बनाना चाहते हैं तो यह आपके वीकेंड के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। आप यह भी कह सकते है कि कानपुर फूड कार्निवल आपको अपने करीबियों के साथ साल 2023 को आखिरी कुछ दिनों को यादगार बनाने का मौका दे रहा है। यह बातें पत्रकारों से कानपुर फूड कार्निवल की आयोजक प्रीत चावला और सीमा केसवानी ने बताया की कार्निवाल 23 से 24 दिसंबर तक मोतीझील लॉन नम्बर 3 में दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक होने वाले इस कार्निवल में टेस्टी फूड, फन, एंटरटेनमेंट और शॉपिंग का कॉम्बो एक ही स्थान पर मिलेगा वही फूड कार्निवल में शामिल होने आए बॉलीवुड सिंगर टोनी कक्कड़ से प्रेस वार्ता में मीडिया ने जब अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के बारे में पूछा तो टोनी ने क

विदेशों से उत्तम है ‘द स्पोर्ट्स हब’- असीम अरुण-70वीं टीएसएच स्टैग-ग्लोबल यूपी स्टेट टेबल टेनिस चौंपियनशिप का समापन...

Image
कानपुर। समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने आज यहां कहा कि पीपीपी मॉडल पर संचालित ‘द स्पोर्ट्स हब’ विदेशों से भी उत्तम है। तय है कि टीएसएच में मुहैया अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को लाभ उठाकर कानपुर से नेशनल और इंटरनेशनल लेबल के खिलाड़ी निकलेंगे। श्री असीम अरुण ‘द स्पोर्ट्स हब’ में संपन्न हुई 70वीं टीएसएच स्टैग-ग्लोबल यूपी स्टेट टेबल टेनिस चौंपियनशिप के पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि थे। समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि ‘द स्पोर्ट्स हब’ बहुत ही अच्छा मॉडल है। सरकार की इस योजना से खिलाड़ियों की भावी पीढ़ी को अभूतपूर्व फायदा मिलेगा। एक ही छत के नीचे 28 में से 22 इंडोर खेलों के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय सुविधाओं के साथ प्रशिक्षित किये जा रहे हैं। निकट भविष्य में ‘द स्पोर्ट्स हब’ से नेशनल और इंटरनेशनल लेबल के खिलाड़ी विकसित होंगे। इसी तरह सांसद सत्यदेव पचौरी ने पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि केेंद्र सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिये पूरी तरह से प्रयासरत है। हर स्तर पर हर जगह खिलाड़ियों को सुविधायें दी जा

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

Image
Notice Pasted At The House Of Absconding Accused In Kanpur. कानपुर में दलित युवक के साथ मारपीट और जाति-सूचक गालियाँ देने के मामले में कोतवाली पुलिस कोर्ट के आदेश के बाद बड़ी कार्यवाही की। पुलिस ने आरोपी कमल दरानी के स्वरूप नगर स्थित इम्पीरियल ग्लैक्सी अपार्टमेंट स्थित फ्लैट पर मुनादी कराई। आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस भी चस्पा किया। पीड़ित युवक के निवेदन के बाद कोर्ट ने 82 की कार्यवाही का आदेश दिया। वहीं, 82 की कार्यवाही के बाद भी हाजिर ना होने पर 30 दिनों के अंदर आरोपी कमल दरानी के फ्लैट की कुर्की होगी।  नौबस्ता का रहने वाला सरवन एक कारोबारी के यहाँ ड्राइविंग का कार्य करता था सरवन ने बताया कि लगभग एक वर्ष पहले वो अपनी बाइक का चालान छुड़ाने कचेहरी गया था तभी उसे कचेहरी में कमल दरानी ने रोक लिया जो उसके मालिक का रिश्तेदार है और उसका परिवारिक विवाद भी चल रहा है। उसने पहले हाल-चाल पूछा फिर बोला अपने मालिक के यहाँ की कुछ सूचनाएं हमें भी दे दिया करो जिसके लिए तुम्हे खर्चा मिलता रहेगा। बकौल सरवन जब उसने इस तरह कार्य करने से इंकार किया तो कमल और उसके साथी आग बबूला हो गये और

UP Politics: कानपुर में अजय राय ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- आपसी मनमुटाव भुलाकर कांग्रेस को करें मजबूत...

Image
UP Politics: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अब सभी राजनीतिक दल सड़क पर उतर आए हैं. इसी के चलते उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पहुंचकर अपनी पार्टी को मजबूत करने को लेकर कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की है. जहां पर सैकड़ों से अधिक संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है. कांग्रेस 80 सीटों की तैयारी कर रही है और निश्चित रूप से रिजल्ट बहुत बेहतर होंगे. मायावती से कांग्रेस की बातचीत के सवाल पर उन्होंने हमारी जनता से बात चल रही है ये कहकर सवाल को टाल दिया. कानपुर में कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनेगा सांसद इसके साथ ही उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 'कानपुर में नगर सांसद कांग्रेस पार्टी का ही बनेगा क्योंकि कानपुर की जनता का कांग्रेस पार्टी से बहुत लगाव है.' प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इजरायल में हुई घटना को लेकर निन्दा करते हुए कहा कि मानव ही मानव को मार रहा है, यह बहुत ग़लत है.' कार्यकर्

‘लॉस्ट एंड फाउंड इन सिंगापुर’ में रित्विक धनजानी और अपूर्वा अरोड़ा मुख्य भूमिका में

Image
मुंबई। एक मनोरम मनोरंजन अनुभव के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि एमएक्स प्लेयर की कंटेंट शाखा, एमएक्स स्टूडियोज़, सिंगापुर पर्यटन बोर्ड (एस.टी.बी) के साथ साझेदारी कर के भारतीय ओ.टी.टी प्लेटफॉर्म पर एक इंटरैक्टिव फिल्म का अनावरण करेगी। ‘लॉस्ट एंड फाउंड इन सिंगापुर’ शीर्षक वाली इस फिल्म में एक नया विकल्प चुना गया है, जो दर्शकों को कहानी का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता है, जो अपनी पसंद के माध्यम से इसके मार्ग को आगे बढ़ाता है क्योंकि पात्र हमें सिंगापुर की करामाती सड़कों के माध्यम से खोज की यात्रा पर ले जाते हैं। ्हर्ष देडिया की निर्देशित इस फिल्म में रित्विक धनजानी और अपूर्व अरोड़ा मुख्य भूमिका में होंगे। एमएक्स स्टूडियोज़ की मूल फिल्म -‘लॉस्ट एंड फाउंड इन सिंगापुर’ एक अंतर्मुखी एकल यात्री (रित्विक धनजानी) और एक साहस की तलाश करने वाली लड़की (अपूर्वा अरोड़ा) की यात्रा पर आधारित है। रित्विक धनजानी कहते हैं, ‘‘‘लॉस्ट एंड फाउंड इन सिंगापुर’ का हिस्सा बनना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। इंटरैक्टिव फॉर्मैट ने मुझे एक अभिनेता के रूप में चुनौती दी, यह जानते हुए कि दर्शकों द्वारा किए गए प्रत्येक

Kanpur : 'ठग्स ऑफ कानपुर' सौरभ द्विवेदी उर्फ नटवरलाल के होश उड़ा देने वाले किस्से,वकील ने पुलिस आयुक्त से लगायी गुहार।

Image
कानपुर : फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर आमिर खान व्यापारियोें और अंग्रेजों को ठगने की कला दिखाते हुए दर्शकों का दिल जीतने की कवायद कर रहे हैं। फिल्म में गांव गोपालपुर जिला कानपुर अवध निवासी फिरंगी मल्लाह बने आमिर का एक डायलॉग 'धोखा स्वभाव है मेरा' काफी सुर्खियां बटोर रहा है।लेकिन कानपुर में एक ऐसा असली ठग है, जिसने पुलिस-प्रशासन और व्यापारियों की नाक में वाकई दम कर रखा था। नाम है सौरभ द्विवेदी लेकिन काम शातिर ठग नटवर लाल से कम नहीँ और इसके साथ इसके गुर्गे और पूरा कुनबा भी ठगी की वारदातों को अंजाम देने में जुटा हुआ है। सौरभ इसके साथियों के खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक धोखाधड़ी, ठगी और रुपये हड़प जाने के मामले दर्ज है। ताजा मामला अधिवक्ता अरुण कुमार श्रीवास्तव का है जिन्होंने पुलिस आयुक्त बी पी जोगदंड से न्याय की गुहार लगाते हुए सौरभ और उसके साथियों का गैंग रजिस्टर कर उनके खिलाफ गुंडा एक्ट और गैगस्टर की कार्यवाही करने की मांग की है जिसपर पुलिस आयुक्त ने कल्याणपुर पुलिस को जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिए है। क्या है मामला पेशे से अधिवक्ता अरुण क

कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज का सामूहिक वैवाहिक समारोह एवं यज्ञोपवीत कार्यक्रम 27 फरवरी को।

Image
कानपुर-अशोक नगर स्थित कानपुर जनलिस्ट क्लब में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेस वार्ता कर बताया की संगठन द्वारा 29वा वार्षिक सम्मेलन सामूहिक यज्ञोपवीत एवं विवाह समारोह आगामी 27 फरवरी को आयोजित करने जा रही है। संस्था के महामंत्री यज्ञकांत शुक्ल ने बताया कि भारतीय संस्कृति भारतीय जीवन मूल्यों तथा संस्कारों के प्रति बढ़ती हुई उपेक्षा का सामना करने के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु मातृशक्ति की सक्रिय भागीदारी अत्यधिक आवश्यक है। गत वर्ष संस्था में मातृशक्ति प्रकोष्ठ का डॉ सुलोचना दीक्षित के नेतृत्व में किया गया था। संस्था आगामी 27 फरवरी को सुबह 8 बजे यज्ञोपवीत दोपहर 3 वर कन्या आगमन, सायं 7 बजे वरयात्रा, जयमाल एवं वैवाहिक कार्यक्रम शिवाजी नगर स्थित शिवाजी पार्क में आयोजित होंगें सामूहिक विवाह समारोह में विवाह कराया जायेगा और उपहार स्वरूप एक-एक लाख का सामान दिया जाएगा। प्रेस वार्ता में रमाकांत शुक्ल, रमेश पाण्डेय, यज्ञकान्त शुक्ल, सुधीर मिश्र, शशि शुक्ला, डॉ सुलोचना दीक्षित मौजूद रहे।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

Image
कानपुर : कानपुर के लक्ष्मीपत सिंहानिया हृदय रोग संस्थान के डायरेक्टर प्रो. विनय कृष्ण और ठेकेदार के बीच लेनदेन "ऑडियो वायरल" का मामला अब पुलिस तक पहुँच गया है। कॉर्डियोलॉजी के निदेशक विनय कृष्णा ने वायरल ऑडियो के मामले में स्वरूप नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए तहरीर दी है। कॉर्डियोलॉजी निदेशक विनय कृष्णा ने ऑडियो पिछले साल का है। व्यक्तिगत लेनदेन है। संस्थान और मेरी छवि धूमिल करने की साजिश है। उन्होंने बताया की मंगलवार को मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई की कुछ लोगों द्वारा मनगढ़ंत आरोप लगाकर एक आडियो वायरल किया जा रहा है जिसमे कॉर्डियोलॉजी में आउट सोर्सिंग सर्विस देने वाला ठेकेदार वी के मिश्रा के बीच व्यक्तिगत लेनदेन की वार्ता हो रही है जिसे सोशल मीडिया में साजिशन निदेशक, हृदय रोग संस्थान की छवि धूमिल करने के लिए तथा अवैध वसूली के लिए अनर्गल आरोप लगाकर  निदेशक तथा हृदय रोग संस्थान की छवि को काफी छति पहुँचाई गयी। बल्कि वायरल ऑडियो लगभग एक साल पुराना है कोरोना काल मे ठेकेदार को आर्थिक समस्या होने के कारण उसे अपने परिचितों से साढ़े सात लाख रुपए दि

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन

Image
*शहरवासियों के लिवर , किडनी एवं गुर्दे को फेल कर रहा मिलावटी खोया* *मिलावटी खाद्य पदार्थों से पुरुषों में नपुंसकता एवं महिलाओं में हो रहा बांझपन* *बीपी , शुगर एवं कोरोना क्षतिग्रस्त हुए फेफड़ों को पटाखों के धुएं से हो रहा जान का खतरा* ग्वालटोली स्थित आरोग्यधाम में दीपावली की पूर्व संध्या पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें *दीपावली और स्वास्थ्य* नामक विषय पर बोलते हुए आरोग्यधाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक *डॉ हेमंत मोहन* ने बताया की कल कारखानों द्वारा निकले हुए एवं शहर में विभिन्न जगहों पर की गई खुदाई से उत्पन्न धूल कणों से शहर में प्रदूषण का स्तर वैसे भी खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है उस पर दीपावली में फोड़े जा रहे निम्न स्तर के पटाखों का धुआं इस स्तर को और खतरनाक बना रहा है । *डॉ हेमंत मोहन* ने बताया की इस धुएं से बीपी एवं शुगर के मरीजों को एवं कोरोना काल में जिन मरीजों को फेफड़े का गंभीर इंफेक्शन हो चुका है उन्हें विशेष तौर पर बच कर रहना चाहिए । आरोग्यधाम के संस्थापक *श्री आरआर मोहन* ने बताया की प्रशासन द्वारा मिलावटी खोए एवं खाद्य पदार्थों की जांच के नाम पर स

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

Image
कानपुर के ज्योति हत्याकांड के आठ साल पुराने चर्चित मामले में शुक्रवार को अपर जिला जज अजय कुमार त्रिपाठी ने मृतका ज्योति के पति पीयूष श्यामदासानी पीयूष की प्रेमिका मनीषा मखीजा मनीषा के ड्राईवर अवधेश चतुर्वेदी रेनू कनौजिया सोनू कश्यप और आशीष कश्यप को उम्रकैद की सजा सुना दी। Kanpur Jyoti Murder Case ज्योति हत्याकांड के 8 साल पुराने चर्चित मामले में शुक्रवार को अपर जिला जज अजय कुमार त्रिपाठी ने मृतका ज्योति के पति पीयूष श्यामदासानी, पीयूष की प्रेमिका मनीषा मखीजा, मनीषा के ड्राईवर अवधेश चतुर्वेदी, रेनू कनौजिया, सोनू कश्यप और आशीष कश्यप को उम्रकैद की सजा सुना दी। सभी को गुरुवार न्यायालय ने दोषी करार दिया था। न्यायिक हिरासत में लेने के बाद न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया। अपर जिला जज अजय कुमार त्रिपाठी के न्यायालय में शुक्रवार को अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ता दोपहर करीब 12 बजे कोर्ट पहुंचे। सजा के बिंदु पर पहले बचाव पक्ष ने कम से कम देने की बात कही तो अभियोजन की ओर से विरल से विरलतम का तर्क देते हुए फांसी की सजा देने की मांग की गई। दोनो पक्ष