कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज का सामूहिक वैवाहिक समारोह एवं यज्ञोपवीत कार्यक्रम 27 फरवरी को।

कानपुर-अशोक नगर स्थित कानपुर जनलिस्ट क्लब में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेस वार्ता कर बताया की संगठन द्वारा 29वा वार्षिक सम्मेलन सामूहिक यज्ञोपवीत एवं विवाह समारोह आगामी 27 फरवरी को आयोजित करने जा रही है।

संस्था के महामंत्री यज्ञकांत शुक्ल ने बताया कि भारतीय संस्कृति भारतीय जीवन मूल्यों तथा संस्कारों के प्रति बढ़ती हुई उपेक्षा का सामना करने के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु मातृशक्ति की सक्रिय भागीदारी अत्यधिक आवश्यक है। गत वर्ष संस्था में मातृशक्ति प्रकोष्ठ का डॉ सुलोचना दीक्षित के नेतृत्व में किया गया था। संस्था आगामी 27 फरवरी को सुबह 8 बजे यज्ञोपवीत दोपहर 3 वर कन्या आगमन, सायं 7 बजे वरयात्रा, जयमाल एवं वैवाहिक कार्यक्रम शिवाजी नगर स्थित शिवाजी पार्क में आयोजित होंगें सामूहिक विवाह समारोह में विवाह कराया जायेगा और उपहार स्वरूप एक-एक लाख का सामान दिया जाएगा। प्रेस वार्ता में रमाकांत शुक्ल, रमेश पाण्डेय, यज्ञकान्त शुक्ल, सुधीर मिश्र, शशि शुक्ला, डॉ सुलोचना दीक्षित मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।