UP Politics: कानपुर में अजय राय ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- आपसी मनमुटाव भुलाकर कांग्रेस को करें मजबूत...

UP Politics: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अब सभी राजनीतिक दल सड़क पर उतर आए हैं. इसी के चलते उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पहुंचकर अपनी पार्टी को मजबूत करने को लेकर कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की है. जहां पर सैकड़ों से अधिक संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है. कांग्रेस 80 सीटों की तैयारी कर रही है और निश्चित रूप से रिजल्ट बहुत बेहतर होंगे. मायावती से कांग्रेस की बातचीत के सवाल पर उन्होंने हमारी जनता से बात चल रही है ये कहकर सवाल को टाल दिया.

कानपुर में कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनेगा सांसद

इसके साथ ही उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 'कानपुर में नगर सांसद कांग्रेस पार्टी का ही बनेगा क्योंकि कानपुर की जनता का कांग्रेस पार्टी से बहुत लगाव है.' प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इजरायल में हुई घटना को लेकर निन्दा करते हुए कहा कि मानव ही मानव को मार रहा है, यह बहुत ग़लत है.'


कार्यकर्ताओं से मनमुटाव भुलाकर पार्टी को मजबूत करने की अपील


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वहीं कार्यकर्ताओं से बैठक के दौरान पूरे जोश में रहकर सड़क पर उतर कर संघर्ष करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए आपस में मिलकर पूरी तरह से तैयार रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आपस में छोटी-छोटी बातों को तूल न देकर, मनमुटाव भुलाकर पूरी ताकत से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दिलाया.

प्रदेश संगठन सचिव अनिल यादव, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र, संजीव दरियाबादी, सोहिल अख्तर, मदनमोहन शुक्ला, राहुल रिछारिया, पवन गुप्ता, हर प्रकाश अग्निहोत्री, राजेश सिंह, करिश्मा ठाकुर, आशनी विकास अवस्थी, जेपी पाल, अमित पांडेय, नौशाद आलम मंसूरी, हरिकृष्ण भारतीय, नरेश चंद्र त्रिपाठी, आलोक मिश्रा, कनिष्क पांडेय, नेक चंद पांडेय, राजू कश्यप, संतोष त्रिपाठी व ममता तिवारी आदि उपस्थित रहे।

श्रीप्रकाश व अजय नहीं दिखे
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहली बार कार्यकर्ताओं के समागम में आए तब भी पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल व पूर्व विधायक अजय कपूर नहीं दिखे। इसे लेकर भी चर्चा होती रही।

Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन