Posts

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस आज, कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री बोले 'देश में पत्रकारिता की भूमिका अहम'

Image
कानपुर : हर साल 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस प्रेस की स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति के अधिकार और मीडिया की भूमिका को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्र प्रेस की अहमियत को दर्शाना है। यह दिन पत्रकारों की सुरक्षा की ओर ध्यान आकर्षित करता है। यह दिन दुनिया भर में सूचना की आजादी और लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रतीक है। कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी ने शनिवार को 'विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस' के मौके पर मौजूदा समय में पत्रकारिता के महत्व को रेखांकित करने के साथ ही वैकल्पिक मीडिया की उभरती स्थिति पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि लोकतांत्रिक देश में पत्रकारिता की अपनी एक अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी से लेकर देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को स्थापित करने तक की दिशा में पत्रकारिता की अपनी एक अहम भूमिका रही है। मौजूदा समय में इसका पूरा स्वरूप बदल रहा है। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया के आगमन से पारंपरिक...

अलीगढ़ अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में डफरिन अस्पताल के डॉ सुधीर कुमार द्विवेदी को फिजियो रत्न अवार्ड से किया सम्मानित।

Image
राष्ट्रीय सम्मेलन फिजियो गाइड 3 का आयोजन गायत्री पैलेस  अलीगढ़ में संपन्न हुआ जिसमें कानपुर के द्विवेदी एडवांस्ड फिजियोथैरेपी सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर सुधीर द्विवेदी को फिजियो रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्यअतिथि श्रीमान विजेंद्र यादव जी (आई.पी.एस) ने माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित करके की उनके साथ IAP रास्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० संजीव कुमार झा ,IAP रास्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ० रुचि वैष्णेय IAP ईस्ट ज़ोन् सचिव डॉ० जोजी ज़ोन एम्स दिल्ली के डॉ० वी पी गुप्ता जी एवं डॉ के.के शर्मा ने माँ सरस्वती को फूल माला अर्पण कर  वंदना की । इस राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्रीमान विजेन्द्र यादव जी(आईं. पी.एस)ने फिजियोथेरेपी की हर वर्ग् के मरीजों की आवश्यकता पर ज़ोर दिया उन्होंने बताया कि फिजियोथेरेपी आज के जीवन की आवश्यकता बन गई है फिजियोथैरेपी की जरूरत आज हम सभी को है  IAP रास्ट्रीय अध्यक्ष   डॉ० संजीव कुमार झा ने केंद्र सरकार द्वारा फ़िज़ीओथैरपी सर्कुलर जारी होने पर सभी फिजियोथेरेपिस्ट छात्र व चिकित्सकों को बधाई दी तथा बताया की अब पूरे देश में ...

कानपुर : पुलिस आयुक्त ने दिव्यांग बुजुर्ग को दिलवाई ट्राई-साइकिलः दिव्यांग बोला "जय हिंद"

Image
कानपुर में एक दिव्यांग बुजुर्ग की समस्या का त्वरित समाधान करते हुए पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने मानवीय संवेदना का परिचय दिया। शुक्रवार सुबह सड़क पर दोनों पैरों से पूर्णतया दिव्यांग एक बुजुर्ग घुटनों के बल चलते हुए दिखाई दिए। जिसपर पुलिस आयुक्त ने तत्परता दिखाते हुए सीडीओ कानपुर से वार्ता की और रामबाग निवासी दिव्यांग सोमकांत शुक्ला को  मात्र 2 घंटे में ट्राई साइकिल उपलब्ध करवाई। पुलिस आयुक्त की इस पहल से प्रभावित होकर दिव्यांग सोमकांत शुक्ला ने जय हिन्द बोलते हुए पुलिस आयुक्त का हृदय से आभार व्यक्त किया। यह घटना पुलिस की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का एक बेहतरीन उदाहरण बन गई। जो पुलिस की जनसेवा के संकल्प को दर्शाती है।

भव्य रूप से मनाई जाएगी परशुराम जयंती, बैठक कर सर्व ब्राम्हण महासभा ने बनाई रणनीति।

Image
कानपुर सर्व ब्राह्मण महासभा की एक बैठक सिविल लाइंस स्थित होटल पैराडाइज में आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित स्वजातीय बंधुओं ने 28 अप्रैल को परशुराम जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर विचार-विमर्श किया। बैठक की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष पंडित वीरेंद्र दुबे एवं संचालन संस्था के महामंत्री नरेश चन्द्र त्रिपाठी ने किया। बैठक में भगवान परशुराम जी जयंती आगामी 28 अप्रैल, सोमवार को धूमधाम से मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। वीरेंद्र दुबे ने बताया कि 28 अप्रैल, सोमवार को सायं 4 बजे से मोती झील स्थित प्रमिला सभागार में संगीतमय सुंदरकांड व महाआरती का कार्यक्रम होगा। मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा पूर्व उप मुख्यमंत्री व सांसद राज्यसभा होंगे। भव्य रूप से मनाई जाएगी परशुराम जयंती, बैठक कर सर्व ब्राम्हण महासभा ने बनाई रणनीति।

कानपुर : 66 वर्ष की उम्र में नेशनल तैराकी मे तीन गोल्ड मेडल जीतने वाली रंजना को सांसद ने किया सम्मानित।

Image
कानपुर। सातवीं नेशनल मास्टर्स गेम्स 2025 में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाली रंजना सफ्फड़ को सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने सम्मानित किया। रविवार को तिलक नगर स्थित आवास पर सांसद ने पहुंचकर 66 वर्षीय रंजना के हौसले का सम्मान किया और उनकी उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। नेशनल मास्टर्स गेम्स 2025 का आयोजन 20 से 26 अप्रैल के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में किया जाएगा। इसमें 24 खेलों का आयोजन होगा। धर्मशाला में स्वीमिंग पूल न होने से तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 7 अप्रैल को मोहाली स्थित चंडीगढ़ के स्वीमिंग पूल में किया गया।  प्रतियोगिता में यूपी मास्टर्स टीम में कानपुर के पुरुष और महिला वर्ग में दस खिलाड़ियों का चयन हुआ था। जिसमें तिलक नगर निवासी रंजना सफ्फर 400 मीटर फ़्री स्टाईल, 100 मीटर बटरफ्लाई और बेस्टस्ट्रोक में बाज़ी मारते हुए 3 गोल्ड मेडल हासिल कर शैकिया तैराकी शुरू करने वाली रंजना ने राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाई है।  इस मौके पर समाजसेवी आर के सफ्फर, शहर के प्रमुख उद्योगपति ओम प्रकाश डालमिया, विमल झाँझरिया, वरिष्ठ पत्रकार अभय त्रिपाठी, श्रीचंद्र मिश्रा,...

कानपुर एडवरटाइजिंग एंड प्रिंटिंग एसोसिएशन का होली मिलन में महका चंदन, उड़ा अबीर-गुलाल।

Image
कानपुर एडवरटाइजिंग एंड प्रिंटिंग एसोसिएशन का होली मिलन समारोह लश गार्डन मोतीझील में आयोजन किया गया। सभी आगन्तुकों का पुष्प, चंदन एवं सुगन्धि से स्वागत किया गया। संस्था के चेयरमैन मुरारीलाल अग्रवाल अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय, महामंत्री गौरव रमानी ने आगन्तुकों का स्वागत किया। संगीत एवं गायन के कार्यक्रम में उपस्थित लोग झूमने को मजबूर हो गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर प्रमिला पाण्डेय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से व्यापारियों में एकजुटता व आपसी सामंजस्य की भावना बढ़ती है और समस्याओं के निराकरण आसानी से हो जाते है। उन्होने व्यापारियों को होली की शुभकानाएं दी। सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर होली की शुभकानाएं दी। इस अवसर पर विधायक नीलिमा कटियार, महेश त्रिवेदी, सुरेन्द्र मैथानी, राहुल बच्चा सोनकर, अमिताभ बाजपेई, एमएलसी अरुण पाठक, पूर्व विधायक सतीश निगम, विजय कपूर, सुनील बजाज, संजीव दीक्षित, मनोज सिंह, गुलशन धूपर, सपना जायसवाल, संजीव महाना (बिट्टू भैया) मंजुल गुप्ता, आकाश चड्ढा,रतन भरतिया, दिनेश सिंह, सत्यम मेहरा आदि उपस्थित रहे |

Kanpur : लिवस्पेस होम इंटीरियर कम्पनी ने पशु आहार कंपनी के निदेशक से 6.66 लाख रुपये की ठगी, मुकदमा दर्ज।

Image
★रुपये लेकर खराब फर्नीचर दिया, बदलने की मांग पर और धमकाकर अवैध धन वसूलने का आरोप। ★कपिला कृषि उद्योग लिमिटेड के मैनेजर ने लिवस्पेस होम इंटीरियर कम्पनी के 16 लोगो के खिलाफ स्वरूप नगर दर्ज कराया एफआईआर। कानपुर: कपिला कृषि उद्योग के निदेशक से फर्नीचर बनाने के नाम पर 6.66 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि खराब फर्नीचर बदलने की बात करने पर आरोपितों ने और रुपये मांगते हुए धमकाया। कंपनी के मैनेजर ने स्वरूप नगर थाने में तहरीर देकर लिवस्पेस होम इंटीरियर कम्पनी के सभी मालिक समेत 16 लोगों के खिलाफ नामजद गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। कंपनी के मैनेजर अखिलेश नारायण अवस्थी ने स्वरूप नगर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी कंपनी के निदेशक ने घर का फर्नीचर बनवाने के लिए बेंगलुरु की एक कंपनी लिवस्पेस होमइंटीरियर से संपर्क किया था। लिवस्पेस होमइंटीरियर कम्पनी होम इंटीरियर डिजाइनर का कार्य 60 शहरों से अधिक करती है। निदेशक ने अपने आवास का फर्नीचर बनवाने के लिए कंपनी को अलग-अलग मदों में करीब 6.66 लाख रुपये का भुगतान किया था। आरोप है कि कंपनी ने उन्हें खराब गुणवत्त...