कानपुर : पुलिस आयुक्त ने दिव्यांग बुजुर्ग को दिलवाई ट्राई-साइकिलः दिव्यांग बोला "जय हिंद"
कानपुर में एक दिव्यांग बुजुर्ग की समस्या का त्वरित समाधान करते हुए पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने मानवीय संवेदना का परिचय दिया। शुक्रवार सुबह सड़क पर दोनों पैरों से पूर्णतया दिव्यांग एक बुजुर्ग घुटनों के बल चलते हुए दिखाई दिए। जिसपर पुलिस आयुक्त ने तत्परता दिखाते हुए सीडीओ कानपुर से वार्ता की और रामबाग निवासी दिव्यांग सोमकांत शुक्ला को मात्र 2 घंटे में ट्राई साइकिल उपलब्ध करवाई।
पुलिस आयुक्त की इस पहल से प्रभावित होकर दिव्यांग सोमकांत शुक्ला ने जय हिन्द बोलते हुए पुलिस आयुक्त का हृदय से आभार व्यक्त किया। यह घटना पुलिस की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का एक बेहतरीन उदाहरण बन गई। जो पुलिस की जनसेवा के संकल्प को दर्शाती है।
Comments
Post a Comment