भव्य रूप से मनाई जाएगी परशुराम जयंती, बैठक कर सर्व ब्राम्हण महासभा ने बनाई रणनीति।
कानपुर सर्व ब्राह्मण महासभा की एक बैठक सिविल लाइंस स्थित होटल पैराडाइज में आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित स्वजातीय बंधुओं ने 28 अप्रैल को परशुराम जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर विचार-विमर्श किया। बैठक की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष पंडित वीरेंद्र दुबे एवं संचालन संस्था के महामंत्री नरेश चन्द्र त्रिपाठी ने किया। बैठक में भगवान परशुराम जी जयंती आगामी 28 अप्रैल, सोमवार को धूमधाम से मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। वीरेंद्र दुबे ने बताया कि 28 अप्रैल, सोमवार को सायं 4 बजे से मोती झील स्थित प्रमिला सभागार में संगीतमय सुंदरकांड व महाआरती का कार्यक्रम होगा। मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा पूर्व उप मुख्यमंत्री व सांसद राज्यसभा होंगे।
Comments
Post a Comment