Kanpur: एपी फैनी कंपाउंड की जांच के लिए एसआईटी गठित, छह सदस्यों की टीम को डीसीपी सेंट्रल करेंगे लीड

Kanpur News: एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि एसआईटी की विवेचना का मुख्य रूप से पर्वेक्षण डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी करेंगे। सहायक पर्वेक्षण अधिकारी एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार और एसीपी कर्नलगंज तेज बहादुर सिंह होंगे।

कानपुर में फर्जी तरीके से बेची गई नजूल की एपी फैनी कंपाउंड मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। मामले की विवेचना पर डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी के साथ ही एडीसीपी और एसीपी कर्नलगंज भी नजर रखेंगे। कर्नलगंज थानाक्षेत्र के चुन्नीगंज स्थित एपी फैनी कंपांउड को लेकर प्रशासनिक जांच में जमीनों की अवैध खरीद-फरोख्त का खुलासा हुआ था।ईसाई ट्रस्ट बनाकर उनके अधिकृत हस्ताक्षर करने वालों ने जमीन अवैध तरीके से बेच दी थी। प्रशासनिक जांच पूरी होने के बाद करीब एक सप्ताह पहले सरकारी अभिलेखों में एपी फैनी कंपाउंड की जमीन को नजूल की संपत्ति के रूप में दर्ज कर लिया गया था।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि एसआईटी की विवेचना का मुख्य रूप से पर्वेक्षण डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी करेंगे। सहायक पर्वेक्षण अधिकारी एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार और एसीपी कर्नलगंज तेज बहादुर सिंह होंगे। वहीं एसआईटी में सर्विलांस व टेक्नीकल टीम के काम का पर्वेक्षण डीसीपी अपराध आशीष श्रीवास्तव और मैनुअल इनपुट एडीसीपी अभि सूचना राजेश कुमार श्रीवास्तल मुहैया कराएंगे। मुख्य विवेचक कर्नलगंज थाना प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव, सह विवेचक अतिरिक्त निरीक्षक दुर्गावती, चौकी प्रभारी रोडवेज बस अड्डा विशेष कुमार, चौकी प्रभारी ईदगाह अभिसार सिंह हैं।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन