Kanpur :- चार्ज संभालते ही एक्शन में डीएम नेहा शर्मा, निरीक्षण करने पहुँची रैन बसेरा।

कानपुर-चुनाव आयोग की तरफ से कानपुर की नई डीएम बनाए जाने के 24 घंटे के अंदर ही नेहा शर्मा ने यहां पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया. चार्ज लेते ही डीएम नेहा शर्मा एक्शन मोड में भी नजर आयीं. अफसरों से संक्षिप्त मुलाकात में साफ कर दिया कि चुनाव की वजह से अन्य कामों पर से फोकस नहीं हटना चाहिए. शीतलहर को देखते हुए बेसहारों को कंबल वितरण से लेकर रैन बसेरों की स्थिति भी उन्होंने जानी. वहीं, उन्होंने दो टूक कहा कि चुनाव आयोग ने कोविड को लिए जो नियम बनाए हैं, उन्हें हर हालत में हर किसी को मानना होगा।
रविवार शाम को कोषागार पहुंचने के बाद नेहा शर्मा ने कानपुर के जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अफसरों से शीतलहर को देखते हुए क्या कार्य प्रशासनिक स्तर पर हो रहे हैं उसकी भी रिपोर्ट तलब कर ली, बेसहारों को कंबल वितरण हो रहा है कि नहीं और कानपुर में रैन बसेरों की क्या स्थिति है, इसके बारे में भी जाना. डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि वह खुद रैन बसेरों की स्थिति जानने को निकली।

आचार संहिता का सबको करना होगा पालन

आचार संहिता का सबको करना होगा पालन डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से जारी आचार संहिता का हर किसी को पालन करना होगा. नामांकन से लेकर चुनाव प्रचार तक हर किसी पर नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरी मशीनरी को प्रो एक्टिव मेजर लेने की आवश्यकता है. मशीनरी को और सृदृढ किया जाएगा, जिससे कि हर कार्रवाई निष्पक्ष हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने कोविड को लेकर जो नियम बनाए हैं, उसका पालन हर किसी को करना होगा. अगर इसमें कहीं से कोताही होगी, तो एक्शन लिया जाएगा.

किशोरों के वैक्सीनेशन पर भी फोकस
उन्होंने कहा कि इन सभी के साथ कोरोना के हालात को देखते हुए कदम उठाए जाएंगे. किशोरों के वैक्सीनेशन पर पूरा फोकस रहेगा. कोशिश की जाएगी कि जितना जल्दी हो सके, उतनी जल्दीकिशोरों का वैक्सीनेशन कार्य पूरा किया जाए.

आते ही पहुंची रैन बसेरा

चार्ज संभालने के बाद डीएम नेहा शर्मा एक्शन मोड में भी नजर आयीं. तुरंत ही वह रैन बसेरों का हाल जानने पहुंच गईं. सरसैयाघाट स्थित रैन बसेरा में आए लोगों से जानकारी लेने के अलावा उन्होंने यहां के केयरटेकर से भी स्थिति की जानकारी ली।

Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : दबंगो से मिलकर मकान कब्जा करा रही है पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने एसीपी स्वरूप नगर को दिए जाँच के निर्देश।