कानपुर : कब्जा रोकने पर दबंगो ने महिला के कपड़े फाड़े, पुलिस पर दबंग भूमाफियाओं से मिलीभगत के आरोप।

कानपुर। चकेरी इलाके के देहली सुजानपुर में जमीन पर कब्जा रोकने पर दबंगों ने किसान को जमकर पीटा और बीचबचाव करने उसकी पत्नी से सरेआम अभद्रता कर दी। छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता का आरोप है कि मौके पर आई पुलिस पीड़िता और उसके पति को चौकी ले गयी जहाँ पर महिला की तहरीर पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा पीड़िता और उसके पति को ही जेल भेजने के लिए धमकाया गया, किसी तरह बच्चों के रोने गिड़गिड़ाने के बाद देर शाम पति-पत्नी को चेतावनी देकर छोड़ा की अब अपनी जमीन पर दिखाई मत देना।

चकेरी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों को बताया कि क्षेत्र के दबंग राजेंद्र तिवारी, आशीष सेंगर उर्फ फौजी लम्बरदार, विनय कुमार ने अपना गैंग बना रखा है जिसमे कई महिला सदस्य भी है जिनका मुख्य कार्य किसानों एवं  सरकारी जमीनों पर कब्जा करके मनमाने दामों पर बेच देते हैं इनकी क्षेत्रीय थाने व पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों से भी सांठगांठ रहती है जिससे पीड़ितों की सुनवाई नही होती है। पीड़ित महिला ने बताया उनकी पुस्तैनी जमीन 1278 गज देहली सुजानपुर में है जिसमे 596 वर्गगज विक्रय कर दी शेष 682 गज जमीन पर भूमाफियाओं ने नज़र गड़ा रखी है।

पीड़ित महिला ने बताया कि रविवार दोपहर को पीड़िता और उनके पति अपनी जमीन पर थे तभी राजेन्द्र तिवारी, आशीष सेंगर, विनय कुमार, बबली तिवारी, मीनाक्षी मिश्रा व अन्य अज्ञात आधा दर्जन असलहाधारी लोग जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास करने आ गए, जब पीड़िता और उसके पति ने विरोध किया तो सभी ने एकराय होकर पीड़िता और उनके पति पर जानलेवा हमला कर दिया, गाली-गलौज, मारपीट करते हुए बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया। छेड़खानी करते हुए कपड़े फाड़ डाले, इस बीच राहगीर इकठ्ठे होने लगे इस पर दबंग जान से मारने की धमकी देते हुये बोले या तो जमीन छोड़ दो या फिर 25 लाख दे दो, जिसके बाद मौके पर पुलिस आ आयी और पीड़ितों का आरोप है उनकी मदद करने के बजाय कोयला नगर चौकी इंचार्ज  और अन्य पुलिसकर्मी पीड़ितों पर ही जमीन छोड़ने का दबाव बनाते रहे पीड़िता ने मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है।

Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन