15 दिसंबर तक जमा करें आयकर की तीसरी क़िस्त : प्रधान आयकर आयुक्त

कानपुर/उरई । समय पर इनकम टैक्स जमा करने से अतिरिक्त ब्याज देने से बच सकते है । तीसरी क़िस्त जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है । मुख्य आयकर आयुक्त प्रीति जैन दास , आरआरएन शुक्ला संयुक्त आयकर आयुक्त रेंज दो , कानपुर के अधीनस्थ पीके तिवारी आयकर अधिकारी उरई द्वारा सोमवार को आयकर भवन उरई में आयोजित जागरूकता संगोष्ठी में करदाताओं को अग्रिम कर जमा करने की सलाह दी । ऐसे आयकर दाता जिनकी करसंगलना ₹10000 या इससे अधिक बनती है वह अग्रिम कर के दायरे में आते हैं । उन आयकर दाताओं को चार किस्तों में अपना कर अदा करना चाहिए । संगोष्ठी में आयकर अधिकारी पीके तिवारी ने बताया कि आयकर विभाग ने करदाताओं का टैक्स जमा करने के लिए साल भर में 4 दिन हाई केसों का प्रावधान किया है । उन्होंने बताया कि अग्रिम कर भुगतान की तीसरी किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित है इसलिए इस अवधि में अपनी तीसरी किस्त अवश्य जमा कर दें और विभाग को पूर्ण सहयोग दें तथा अनावश्यक ब्याज देने से बचें । इसके अलावा कई आयकर प्रावधानों में शंका समाधान भी किया गया । संगोष्ठी में सुनील कुमार वरिष्ठ कर सहायक, शुभम तिवारी कर सहायक के साथ राजीव मेहरोत्रा सदस्य पेट्रोल पंप एसोसिएशन, रवि कांत गुप्ता सीए ,  हरीश गुप्ता , रवि कांत द्विवेदी वा कई गणमान्य अतिथियों ने भी सहभागिता दिखाई ।

Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन