Kanpur-सर्व ब्राह्मण महासभा सम्मान समारोह एक नवम्बर को...

कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया 1 नवंबर दिन सोमवार को मर्चेंट चेंबर हाल में ब्राह्मण समाज सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेयी द्वारा दीप जलाकर प्रचलित किया जाएगा और विशिष्ट अतिथियों को सम्मान समारोह कार्यक्रम होगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमिला पाण्डेय महापौर रहेंगी।

अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि उनकी संस्था विगत 20 वर्षों से ब्राम्हण समाज के शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक उत्थान हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। सरंक्षक अवधेश अवस्थी ने कहा कि सर्व ब्राह्मण महासभा स्वसमाज को संगठित करने व सशक्त करने के लिए आयोजित कार्यक्रमों की श्रखंला में 1 नवम्बर को 3 बजे मर्चेंट चैम्बर सभागार सिविल लाइन्स कानपुर में सर्वसमाज के सामाजिक /राजनैतिक क्षेत्र के विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त मनीषीगणों हेतु "सम्मान समारोह" का आयोजन संस्था द्वारा किया जा रहा है। समारोह में ब्राम्हण समाज के हित में कई प्रस्ताव पारित कर वर्तमान प्रदेश सरकार के समक्ष प्रस्तुत किये जायेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अवधेश अवस्थी, डॉ नरेन्द्र द्विवेदी, ओम नरायन त्रिपाठी, दिवाकर मिश्र और अनूप कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन