खालसा दल द्वारा गुरुद्वारा पांडू नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का भव्य स्वागत
कानपुर, खालसा दल द्वारा पांडू नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुरदीप सिंह व संबंधित पदाधिकारियों का लाजपत नगर स्थित खालसा दल कार्यालय में खालसा दल अध्यक्ष मोहन जीत गंभीर व संबंधित पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया! मोहन जीत गंभीर ने कहा कि गुरुद्वारे की जिम्मेदारी को दी गई आशा करता हूं कि सिख समाज को जोड़कर अपने कार्यों को तन मन धन से करेंगे।वही साथ ही साथ नए सदस्यों की खालसा दल में सदस्यता कराई गई! इस अवसर पर अध्यक्ष खालसा दल मोहनजीत गंभीर अध्यक्ष पांडू नगर गुरुद्वारा गुरदीप सिंह करमजीत सिंह बावा जसवीर सिंह, मनजीत , हरिंदर, परमजीत सिंह त्रिलोचन सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे!
Comments
Post a Comment