Redmil Business mall लॉन्च करने जा रहा है माइक्रो एटीएम,अब आप पड़ोस के दुकानदार से ले सकेंगे कैश।


⏩माइक्रो एटीएम का लॉन्च मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मन्त्री सतीश महाना जी, विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, महापौर प्रमिला पाण्डेय, एमएलसी अरुण पाठक एवं विधायक सुरेंद्र मैथानी के कर कमलों द्वारा होगा।

⏩रेडमील माइक्रो एटीएम का यूज़ करके कैश पाने के लिए यूजर्स और मर्चेंट दोनो को किसी भी तरह का कोई चार्ज नही होगा देना।
------------------------------------------------------------------------------------------------

#Redmil Business mall एक भारतीय डिजिटल वॉलेट प्लेटफ़ॉर्म और ऑनलाइन भुगतान कंपनी है जिसका मुख्यालय यूपी के कानपुर नगर में है। रेडमील ग्रुप कम्पनी की स्थापना आशीष पालीवाल द्वारा 2006 की गई थी, Redmil Business Mall का मोबाइल एप्लिकेशन अब भारत का सबसे बड़ा बी2बी सेवा प्रदाता फिनटेक एप्लिकेशन बन चुका है। 

कोरोना काल में "आपदा को अवसर में बदला"

रेडमील बिज़नेस मॉल के सीएमडी आशीष पालीवाल और सीईओ सागर राज सिंघल ने देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस सपने को साकार कर दिया, जिसमें उन्होंने कोरोना काल में "आपदा को अवसर" में बदलने का आग्रह देशवासियों से किया था, प्रधानमंत्री जी के इसी स्लोगन को अपने बिजनेस का मूलमंत्र मान कर दोनो ने आपदा को अवसर में बदल के दिखा दिया...संक्रमण और सोशल डिस्टेंसिंग के दौर में जहां आर्थिक मोर्चे पर चुनौतियां बढ़ी पड़ी थी, वहीं इन्होंने अपना Redmil Business Mall के नाम से देश का सबसे बड़ा बी2बी फिनटेक प्लेटफॉर्म बनाकर पूरे देश के 17 राज्यों में 70 हजार से अधिक लोगो को अपनी एप्प से जोड़कर रोजगार दे दिया।
रेडमील बिजनेस मॉल एप्लिकेशन में 35+ सर्विसेज प्रदान की जा रही है। इस एप्लिकेशन में देश विदेश के 125+ ब्रांड शामिल हैं। कोई भी इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करके Redmil समूह का भागीदार बन सकता है और पहले दिन से ही कमाई शुरू कर सकता है।  यह एप्लिकेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित है और कोई भी इस ऐप का उपयोग करके पैन इंडिया काम कर सकता है। मौजूदा समय में 70000+ से अधिक लोग रेडमिल समूह का हिस्सा बनकर कार्य कर रहे है।
https://redmilbusinessmall.com/rbm.aspx?68E5+egPvqQ=download
इस एप्लिकेशन में प्रदान की गई सेवाओं को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि कस्बों और गांवों में रहने वाले लोग भी इस ऐप का उपयोग कर अधिक पैसे कमा सकते हैं। एप्लिकेशन को बेहतर ढंग से समझने के लिए कंपनी ने एक ऑनलाइन अकादमी भी बनाई है जो बिल्कुल मुफ्त है।
 इस एप्लिकेशन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति लोन, म्युचुअल फंड, इंश्योरेंस, गोल्ड, एफडी, फास्टैग, AEPS, मनी ट्रांसफर, CA सर्विसेज, कॉपीराइट ट्रेडमार्क, आईएसओ सर्टिफिकेशन, डिजिटल मार्केटिंग, मोबाइल रिचार्ज, ट्रैवल इंडस्ट्री, लाइट बिल, वाटर बिल, etc में काम कर सकता है।

रेडमील माइक्रो एटीएम

रेडमिल बिज़नेस मॉल, बाज़ार में एक हाई टेक माइक्रो एटीएम डिवाइस लेकर आया है। जो कि यस बैंक की हाईटेक पेमेंट्स टेक्नोलॉजी से Powered है।

रेडमील बिजनेस मॉल के माइक्रो एटीएम का भव्य लांचिंग कार्यक्रम आगामी 13 फरवरी 2021 को समय दोपहर 1 बजे Redmil Business Mall के मुख्यालय STFC स्टेट क्लब एल्डिको गॉर्डन स्टेट  86/245 रायपुरवा अफ़ीम कोठी चौराहा कानपुर नगर में आयोजित होगा।

माइक्रो एटीएम का लॉन्च मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मन्त्री "सतीश महाना" जी, विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री "नीलिमा कटियार" , महापौर "प्रमिला पाण्डेय" , एमएलसी "अरुण पाठक" एवं विधायक "सुरेंद्र मैथानी" के कर कमलों द्वारा होगा।

रेडमील माइक्रो एटीएम हर मर्चेंट और यूजर्स की जरूरत पर खरा उतरेगा। बाजार मे उपलब्ध मौजूदा पीओएस डिवाइसेज बैंक द्वारा 6 से 8 हज़ार रुपये में दी जा रही है और उसके बाद मासिक किराए भी देना पड़ता है। Redmil माइक्रो एटीएम डिवाइस मात्र 2900 रु। में बाज़ार में उपलब्ध है, और वो भी जीवनभर बिना किसी किराए के।
रेडमील माइक्रो एटीएम डिवाइस कम्पनी के पार्टनर रिटेलर अपने कस्टमर से डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते है साथ ही अपने कस्टमर को कैश विदड्रॉ की भी सेवाएं दे सकते है। जिसमें ग्रहक और रिटेलर का कोई चार्ज नही लगेगा साथ ही रिटेलर को 4 रुपये से लेकर 10 रुपये तक का कमीशन अलग से मिलेगा

यह उन यूज़र्स की मदद करेगा जिनको कैश की जरूरत है. ग्राहकों को अक्सर अपने आसपास के क्षेत्र में बैंक एटीएम न होने या ख़राब पड़े एटीएम के कारण असुविधा होती है. अब वैसे ग्राहक जिन्हें कैश की जरूरत है वे केवल हमारे मर्चेंट के पास जाकर तत्काल पैसे प्राप्त कर सकते जितना पैसा आप मर्चेंट को ट्रांसफर करेंगे उतना पैसा वह आपको कैश दे देगा. यह सर्विस न सिर्फ लोगों को कैश पाने में मदद करता है बल्कि मर्चेंट को भी बार-बार बैंक जाकर कैश जमा करने की असुविधा से बचाता है. इसके लिए कस्टमर या मर्चेंट से किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.

बता दें कि अभी बैंकों ने एटीएम से कैश निकालने की एक महीने में संख्या निर्धारित कर रखी है. इससे ज्यादा बार कैश निकालने पर कुछ चार्जेज कस्टमर्स को देने होते हैं. वहीं एटीएम कार्ड जो बैंकों द्वारा इश्यू किया जाता है उसका भी 100 से 150 रुपये के लगभग सालाना चार्ज भी बैंक लेते हैं. ऐसे में रेडमील माइक्रो एटीएम का प्रयोग काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।