#Kanpur :-ट्यूशन टीचर से रेप का मामला- DIG के निर्देश के बाद,FIR दर्ज आरोपी अरेस्ट

 



कानपुर : चकेरी थाना क्षेत्र में रहने वाली ट्यूशन शिक्षिका से छात्र के चाचा ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोपित ने शिक्षिका का अश्लील वीडियो भी बना लिया था पीड़िता द्वारा शादी का दबाव बनाने पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी देते हुए वीडियो रिश्तेदारों को वायरल कर दिया। पीड़िता ने डीआईजी से शिकायत की जिसके बाद आनन-फ़ानन में पुलिस ने रेप और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी अभिषेक मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है।


 


युवती के अनुसार वह इलाके में रहने वाले एक बच्चे को उसके घर जाकर ट्यूशन पढ़ाती थी। इस दौरान उसकी बच्चे के चाचा से जान पहचान हो गई। दोस्ती बढ़ने पर वह घुमाने के बहाने घंटाघर स्थित शिव पैलेस होटल ले गया। वहां शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। शादी का दबाव बनाने पर उसने इन्कार करते हुए रिश्तेदारों को वीडियो और फोटो भेज दीं। इसकी शिकायत उन्होंने आरोपित के स्वजन से की तो वे भी धमकी देने लगे। बताया कि थाने में सुनवाई न होने पर एसएसपी ऑफिस जाकर शिकायत की जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन