#Kanpur - ऑनलाइन सट्टा किंग "सोनू सरदार" को कानपुर पुलिस ने जयपुर से किया अरेस्ट

 



कानपुर-डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह की अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम ला रही रंग, लम्बे समय से पुलिस को चकमा देकर ऑनलाइन सट्टा का संचालन करने वाले सट्टा किंग सोनू सरदार को आखिर कानपुर की हाइटेक पुलिस ने दबोच ही लिया। सूत्रो के अनुसार रविवार को सोनू सरदार को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार करने में सफलता पा ली है और शहर लाकर उससे अज्ञात स्थान में पूछताछ कर उसके नेटवर्क की जानकारी की जा रही है। जल्द ही पुलिस द्वारा सट्टा किंग सोनू सरदार के मामले का खुलासा करेंगी।


 


गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ऑनलाइन सट्टा खेलते पकड़े गए सटोरियों ने पुलिस की पूछताछ में कई अहम राज खोले थे। उन्होंने सटोरियों का सरगना सोनू सरदार के ऊपर राजनीतिक संरक्षण कई अधिकारियों का भी हाथ होने के राज उगले थे एक विशेष पार्टी के नेता भी उसके कारखास हैं। पुलिस तब से उसका इतिहास खंगाल रही थी। सोनू कानपुर का ही रहने वाला है।


 


सोनू पिछले एक दशक से जुआ-सट्टा खेलता और खिलवाता आ रहा है। कई सालों से जयपुर में है लेकिन उसका नेटवर्क आज भी यहां फैला हुआ है। उसकी लोकेशन जयपुर मेें मिली थी जिसके बाद लगातार वहां की पुलिस से जानकारी साझा कर उसकी गिरफ्तारी को कानपुर की एक पुलिस टीम लगी थी।


 


 


हवाला, नकली करेंसी का भी खेल


सोनू के गुर्गों से नेपाल की करेंसी बरामद होने से स्पष्ट हो गया था कि वहां के सटोरियों से भी गिरोह का संपर्क है। करेंसी इधर से उधर हो रही है। वहां के कसीनो में सोनू सरदार की गहरी पैठ है। अरबों रुपयों का सट्टा ऑनलाइन वहां हो रहा है। सट्टे की रकम हवाला के जरिये दी जाती है।


 


पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरोह का नकली करेंसी से भी नाम जुड़ रहा है। पुलिस अब इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है। मुंबई, राजस्थान, नेपाल, श्रीलंका आदि जगहों के बड़े सटोरिये सोनू सरदार व कानपुर में पकड़े गए सटोरियों के संपर्क में हैं।


 


हर महीने बदलता है सिम


 


सोनू सरदार कई मोबाइल नंबर इस्तेमाल करता है। पकड़ा न जाए इसलिए वो नंबर लगभग हर महीने बदल देता है। ये नंबर भी प्री एक्टिवेटेड लेता है और फर्जी आईडी पर होते हैं। लोकेशन भी बदलता रहता है। इस बार पुलिस के पास पुख्ता साक्ष्य व जानकारी थी।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।