#Kanpur- Cooper's Lounge में लीजिए कॉफी और पिज्जा का एक साथ लुत्फ


कानपुर-काकादेव स्थित कूपर्स लाउंज का उद्घाटन आर्यनगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक अभिताभ बाजपेयी ने किया। उन्होंनें कहा कि अभी तक इस तरह की कॉफ़ी और पिज्जा सिर्फ बड़े मॉल्स और होटल्स में ही उपलब्ध रहे है अब कानपुर के लोगों को कॉफ़ी और पिज्जा का आनन्द लेने के लिए बड़े मॉल्स और होटल तक नहीं जाना पड़ेगा। शहर के बीचो बीच COOPERS LOUNGE खुल गया है।



तिलक नगर में पहले से चल रहे कैलीफोर्निया रेस्टोरेंट की अपार सफलता के बाद काकादेव कोचिंग मंडी में यह प्रतिष्ठान खोला गया है। कूपर्स लाउंज के शिवम दीवान और हर्ष गुप्ता ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष जसबीर दीवान और काला बन्दर बाल्टी कम्पनी के निदेशक राजीव लोचन गुप्ता ने सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। Cooper's Lounge में विभिन्न तरह की कॉफ़ी, पिज्जा, वर्गर, कोल्ड ड्रिंक आदि व्यंजन मिलेगें। 



इस मौके पर कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी, वरिष्ठ छायाकार कुमार त्रिपाठी, संजीव चौहान, शरद त्रिपाठी, अमोल गुप्ता, घनश्याम यादव , सर्वेश यादव , सनी जसवाल , विक्रम परिहार , धीरेंद्र जयसवाल एवं शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति रहे।


 


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर का अरबपति कारोबारी, इश्क की दीवानगी और बीवी का कत्ल... हैरान कर देगी ये वारदात।

ज्योति हत्याकांड: पति व प्रेमिका समेत 6 लोग दोषी करार, सास समेत 3 बरी, अब सजा के बिंदु पर होगी सुनवाई