कानपुर में Crona Unisex सैलून का उद्घाटन, मिलेगी इंटरनेशनल मेकअप किट की सुविधा

 



कानपुर। कॉलेज पार्टी हो, किटी पार्टी या शादी समारोह हो। युवतियों के लिए मेकअप ​के बिना यह सब अधूरा सा लगता है। क्योंकि अच्छा और गुणवत्तापूर्ण मेकअप खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। लेकिन कई बार आप उस मेकअप को मिस करती हैं जो टेलीविजन या इंटरनेशनल शो में किसी सेलीब्रेटी में देखने को मिलता है। हालांकि अब से ऐसा नहीं होगा, दरअसल शहरवासियाें काे crona unisex सैलून उच्चस्तरीय मेकअप सैलून की सुविधा मिल चुकी है।



यहां हम बात कर रहे हैं 'क्रोना यूनिसेक्स सैलून' की। यह शहर का एक मात्र मेकअप सैलून होगा जहां इंटरनेशल मेकअप किट की सुविधा मिलेगी। इसका उद्घाटन रविवार को मुख्य अतिथि कोपोस्टेट के चैयरमैन मलिक विजय कपूर और विशिष्ट अतिथि कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी द्वारा किया गया साथ मे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शरद त्रिपाठी, उपाध्यक्ष संजीव चौहान एवं दीपक सिंह और घनश्याम सिंह मौजूद रहे।



मिलेंगी ये सुविधाएं


 


Crona Unisex सैलून में स्किन केयर ट्रीटमेंट, हेयर ट्रीटमेंट से लेकर ब्राइडल मेकअप, हेयर केयर, स्पा और नेलएक्सटेंशन, आई लैंसेस एक्सटेंशन, आई ब्रो टिंट जैसी अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी यही नही सैलून में सेलिब्रिटी आर्टिस्ट द्वारा मेकप की भी व्यवस्था की गई है।



आपको बता दें कि कानपुर के क़िदवई नगर के एम ब्लॉक में स्थित क्रोना यूनिमेक्स सैलून 1050 स्क्वायरफिट में फैला हुआ है।


 सैलून की ऑनर और मेकअप आर्टिस्ट साक्षी सिंह ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई से 1.5 साल की ट्रेनिंग ली है। उन्होंने इंटरनेशनल क्लासेस से भी अनुभव प्राप्त किया है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।