Coronavirus Vaccine Update: कोरोना वैक्सीन पर जल्द मिलेगी खुशखबरी, सरकार ने राज्यों को लिखा पत्र, वैक्सीन बांटने की तैयारी शुरू


Coronavirus Vaccine Update: भारत सरकार की तरफ से कोरोना वायरस वैक्सीन से जुड़ी जानकारी के लिए एक डिजिटल पोर्टल (Corona Virus Vaccine Portal) भी जारी कर दिया गया है.


Coronavirus Vaccine Update: दुनिया भर में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. मार्च से लेकर अब लाखों लोगों की इस खतरनाक वायरस से जान जा चुकी है. विश्व के लगभग ज्यादातर मुल्क कोरोना वायरस वैक्सीन की तलाश में जुटे हुए हैं. भारत में भी कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine News) को लेकर रिसर्च जारी है. उम्मीद है कि अब अगले कुछ दिनों में वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) को लेकर कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. भारत सरकार ने अब कोरोन वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine in India) को बांटन के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है. भारत सरकार की तरफ से कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए एक डिजिटल पोर्टल (Corona Virus Vaccine Portal) भी जारी कर दिया गया है.


 


भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है. माना जा रहा है कि अगले कुछ महीने के अंदर कोरोना की वैक्सीन आ सकती है. भारत ने अब वैक्सीन के रिसर्च के साथ इसके अगले चरण की तैयारी शुरू कर दी है. एक जानकारी के अनुसार भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर राज्य सरकारों से सलाह ही है. केंद्र की तरफ कोरोना के संरक्षण और उसे संक्रमितों तक पहुंचाने के तरीकों पर बात की गई है.


 


केंद्र सरकार ने राज्यों से वैक्सीन के भंडारण के साथ-साथ देश के दूर दराज इलाकों में पहुंचाने को लेकर मंत्रणा किया है. केंद्र की तरफ से राज्यों को सभी तरह की तैयारियों को पहले से दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जैसे ही वैक्सीन आए लोगों तक आसानी से पहुंचाया जा सके. इस मुद्दे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राज्यों को पत्र भी लिखा गया है.


 


 


केंद्र सरकार के सामने यह एक बहुत बड़ी समस्या है कि अगर वैक्सीन आती है तो देश की इतनी बड़ी आबादी तक उसे कैसे पहुंचाया जाएगा इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अभी से कोरोना वैक्सीन को बांटने की तैयारियां शुरू कर दी है.


 


आपको बता दें दुनिया के हर देश में इस समय कोरोना का प्रकोप छाया हुआ है. विश्व का सबसे ताकतवर देश अमेरिका पर इस वायरस की सबसे बड़ी मार पड़ी है. अब अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं. भारत में भी कोरोना के तेजी से मामले सामने आ रहे हैं. भारत में अब तक लगभग 64 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. अब सभी की निगाहें सिर्फ कोरोन वायरस वैक्सीन पर टिकी हुई है लोग बस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब वैक्सीन आएगी और दुनिया को इस महामारी से निजात मिल पाएगी.


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।