#Kanpur- कोरोना से नही थम रहा मौतों का सिलसिला, लॉयर्स एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री समेत 24 घण्टे में 5 मौत,वकीलों में आक्रोश।


कानपुर में कोरोना संक्रमितों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है यूपी में कोविड से सबसे अधिक 494 लोगों की मौत शहर में हो चुकी है और वही कोरोना निगेटिव होने के बाद भी कई जाने जा रही है। मंगलवार शाम को सीएमओ ने लिस्ट जारी की जिसके अनुसार 24 घण्टे में 5 लोगों को कोरोना ने मौत की नींद सुला दिया वही जनरलगंज के रहने वाले लॉयर्स एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप शुक्ला की भी हैलट अस्पताल में कोरोना से म्रत्यु हो गई जिसके बाद अधिवक्ता समाज मे शोक लहर छा गयी वही शोशल मीडिया में सैकड़ों वकीलों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए भारी आक्रोश जाहिर कर रहे है।


 


द लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ने अपने अपने फेसबुक वॉल पर आक्रोश जाहिर करते हुए लिखा कि मेरी राय है अगर कोरोना हो जाय तो घर में मर जाना पर सरकारी अस्पताल न जाना वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप शुक्ल को काशीराम अस्पताल से हैलट अस्पताल लाने में लगे 26 घण्टे कभी सीएमओ की परमिशन नही, कभी सीएमएस नही ,कभी ये अनुमति, कभी बेड नही,कभी वेंटिलेटर नही प्रिंसिपल सेकेट्री आये थे उस दिन Dm समेत cmo प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज सब उसी सेकेट्री के पीछे फोन बंद किये घूमते रहे एक भी फोन नही उठाया दूसरे दिन सुबह से फिर शुरू किया वही एक दिन पूर्व की शैली CMO से बात हुई ,काशीराम अस्पताल में बात हुई CMO, CMS के बीच में 4 बजे तक झूलते रहे और हताश हो गए तब 4 बजे उनको बेड मिला तब तक हालत खराब हो चुकी थी हैलट आते ही वेंटिलेटर पर चले गए और आज मृत्यु की सूचना मिली प्रशाशन की बेपरवाही हमारी बेबसी के दुरुपयोग के विरुद्ध न्यायिक कार्य से विरत रहना चाहता हूँ आप सब अपने राय दें क्या आप सब प्रशाशन के इसी रवैये के साथ जीना चाहेंगे या अपनी आवाज बेईमान, बेकलक,संवेदन शून्य,भाव विहीन प्रशासन के सामने बुलन्द करना चाहेंगे, मुक्त कंठ से अपने राय दें 


आप द्वारा राय न देना कोरोना से आधिवक्ताओं की और ऐसी ही मृत्यूओं को बढ़ावा देना होगा 


राय न देना प्रशासन की मनमानी हरकतों को बढ़ावा देना जैसा होगा।


जिसके बाद सैकड़ों वकीलों ने अपनी राय देते हुए आक्रोश जाहिर किया।


 


जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। हालांकि इस बीच राहत कि बात यह है कि कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या भी 13 हजार के पार हो गई है। वहीं 24 घण्टे में कोरोना की चपेट 459 नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वहीं, शहर के कोविड हॉस्पिटलों में भर्ती 66 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि 200 होम आइसोलेशन पूरा कर स्वस्थ घोषित हुए हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव 18042 हो गए हैं, जिसमें से 494 की मौत हो चुकी है, जबकि 13340 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस 4208 हो गए हैं।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।