कानपुर में AAP नेता ने अपने गुंडा गैंग के साथ पति-पत्नी को पुलिस के सामने पीटा, दरोगाजी बनाते रहे वीडियो


कानपुर पुलिस अपनी कार्रवाई के लिए लगातार चर्चा में बनी हुई है इस बार कानपुर पुलिस की ऐसी कार्रवाई देखने को मिली जिसे देखकर शायद बड़े गुंडे बदमाश जिला छोड़कर भाग जाएंगे और चोर तो खुद ही जाकर जेल में बंद हो जाएंगे क्योंकि जनाब यह कानपुर पुलिस है जिसका अपराधी और बदमाशों में ख्वाब बहुत ज्यादा है और होगा भी क्यों ना क्योंकि लगातार बीते 3 महीने से उत्तर प्रदेश का कानपुर जिला कानपुर से क्राइम पुर में बदल गया है यह पूरा मामला जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत किदवई नगर का है जहां रहने वाले नवीन भाटिया का आरोप है कि उसके अपार्टमेंट में खुद को आम आदमी पार्टी का नेता बताने वाले संदीप त्रिपाठी नाम का एक दबंग ने जिसने फ्लैट खरीदा है वह दबंग और गुंडा किस्म का इंसान है दरअसल बीती 11 सितंबर को संदीप त्रिपाठी ने अपार्टमेंट की बेसमेंट में आम आदमी पार्टी की एक बैठक बुला ली जिसमें 40 से अधिक लोग मौजूद थे और यह लोग मास्क नहीं लगाए हुए थे इस मामले में नवीन ने शिकायत करते हुए नौबस्ता थाने में तहरीर दी जिसके बाद मुकदमा दर्ज हो गया और अब इस मामले में नया मोड़ तब आया जब नवीन भाटिया अपनी पत्नी के साथ दी थी 19 सितंबर को अपार्टमेंट में पहुंचा तो पहले से ही संदीप त्रिपाठी ने अपने गुंडों का गैंग बुला रखा था जो नवीन भाटिया और उसकी पत्नी पर हमलावर हो गए देखते ही देखते एक दर्जन दबंग नवीन भाटिया और उसकी पत्नी को सरेराह पीटने लगे अब जरा पुलिस का खौफ भी देखिए कि जिस पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए पीटने वाले दबंगों को रोकना चाहिए वह आराम से खड़े होकर वीडियो बना रही है ना ललकार रही है ना आरोपियों को चेतावनी दे रही है दरोगा जी तो वीडियो ऐसे बना रहे हैं जैसे कोई फिल्म की शूटिंग चल रही है वहीं इस पूरे मामले में अब नवीन भाटिया ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल कर जान का खतरा भी बताया है और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है लेकिन देखना होगा जो पुलिस अपने सामने हो रहे अपराध पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही क्या आप कार्रवाई करेगी भी या नहीं यह बड़ा सवाल है।



वही मीडिया में खबर चलने के बाद पुलिस ने पीड़ित नवीन की तहरीर पर दबंग आप नेता संदीप और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज किया साथ ही दबंग संदीप की पत्नी की तहरीर पर पीड़ित नवीन के खिलाफ भी क्षेड़छाड की धाराओं में क्रॉस मुकदमा दर्ज कर दिया।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।