Coronavirus Live Updates: पिछले 24 घंटे में दुनिया में 3 लाख कोरोना केस, हर 3 में से एक मरीज भारतीय


पिछले 24 घंटे में भारत और अमेरिका में 1000-1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, वहीं ब्राजील में 874 कोरोना मरीज जान गंवा चुके हैं. हालांकि, 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत का रिकॉर्ड 17 अप्रैल का है जब एक ही दिन में 12,430 कोरोना मरीजों की जान चली गई थी.


 


24 घंटों में विश्व में रिकॉर्ड 3,07,000 कोरोना केसदुनिया भर में एक दिन में 5,537 लोगों की मौत


कोरोना वायरस के नए आंकड़ों ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. पिछले 24 घंटों में पूरी दुनिया में रिकॉर्ड 3,07,000 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं, 5,537 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में सामने आए कुल कोरोना मामलों में हर तीसरा संक्रमित मरीज भारतीय है. इससे पहले 6 सितंबर 2020 को सबसे ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए थे जब 24 घंटे में कुल नए कोरोना मरीजों की संख्या 306,857 तक पहुंच गई थी.


 


इसमें सबसे ज्यादा मामले भारत, अमेरिका और ब्राजील से मिले हैं. आंकड़ों के मुताबिक भारत में 94,372 नए केस, अमेरिका में 45,523 नए केस और ब्राजील में 43,718 नए केस मिले हैं. पिछले 24 घंटे में भारत और अमेरिका में 1,000-1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, वहीं ब्राजील में 874 कोरोना मरीज जान गंवा चुके हैं. हालांकि, 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत का रिकॉर्ड 17 अप्रैल का है जब एक ही दिन में 12,430 कोरोना मरीजों की जान चली गई थी.


 


देश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इस महामारी की चपेट में आ चुके कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48 लाख के पार जा चुकी है. वहीं इस वायरस से अब तक 79 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. देश में 37.7 लाख कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं और यहां स्वस्थ होने की दर करीब 77.77 फीसदी है. 


 


विश्व में इस जानलेवा वायरस के कारण 2.88 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9.2 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका रहा है जहां 1.94 लाख लोग जान गंवा चुके हैं. अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील है जहां 1.31 लाख लोगों की जान गई है. इसके बाद भारत का नंबर आता है जहां 79 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है. हालांकि, कुल कोरोना मामलों को देखें तो भारत ब्राजील से आगे है. ब्राजील में कुल मामले 43.30 लाख हैं और भारत में यह आंकड़ा 48 लाख के पार जा चुका है.


 


 


 


राज्यवार कोरोना अपडेट


कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र पर पड़ा है. यहां पिछले 24 घंटे में 22,543 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 10,60,308 तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र पहला ऐसा राज्य है जहां 10 लाख से ज्यादा कोरोना केस मिले हैं. यहां पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 416 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 29,531 हो गई है. हालांकि, महाराष्ट्र में 7,40,061 लोग ठीक हो चुके हैं और 2,90,344 लोगों का इलाज चल रहा है.


 


'कोरोना की दवा नहीं आने तक कोई ढिलाई नहीं'


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी के प्रति लोगों को लापरवाही नहीं बरतने की सलाह देते हुए कहा कि जब तक दवा नहीं आ जाती तब तक कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी. उन्होंने 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी.' का मंत्र दिया.


 


शिलांग राजभवन के 30 कर्मचारी संक्रमित


मेघालय की राजधानी शिलांग स्थित राजभवन के कम से कम 30 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक और उनके एडीसी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, 'शुक्रवार से अबतक राजभवन के कम से कम 30 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और कल और अधिक जांच की जाएंगी.'


 


उन्होंने बताया कि राज्यपाल स्वयं राजभवन में पृथक-वास में चले गए हैं, हालांकि उनकी कोविड-19 जांच निगेटिव आई है. अगले आदेश तक राजभवन में बाहर से लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है. राजभवन के सचिव प्रवीण बख्शी शुक्रवार को कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर विधि से हुई जांच में संक्रमित पाए गए थे. हालांकि, रविवार को निजी अस्पताल में की गई जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद सोमवार को एक बार फिर उनकी जांच की जाएगी. मेघालय में रविवार को कोविड-19 के 109 मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,724 हो गई, 


 


 


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।