Corona Virus Updates: भारत में कोरोना के 5 करोड़ टेस्ट पूरे, पिछले 24 घंटे में 10 लाख लोगों का टेस्ट


भारत में अब तक करीब 42.8 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 72.7 हजार लोग जान गंवा चुके हैं. देश में कोरोना के मरीजों की ठीक होने की संख्या 33 लाख के पार जा चुकी है और करीब 9 लाख मरीजों का इलाज जारी है.


 


दुनिया भर में 2.73 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित


कोरोना वायरस के कारण विश्व में 8.93 लाख लोगों की मौत


भारत में कोरोना के मामलों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां रोज आ रहे नए मामलों ने दुनियाभर के देशों को पीछे छोड़ दिया है. भारत में अब तक करीब 42.7 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 72.7 हजार लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में कोरोना के मरीजों की ठीक होने की संख्या 33 लाख के पार जा चुकी है और करीब 9 लाख मरीजों का इलाज जारी है.


 


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)के मुताबिक देश में कोरोना की टेस्टिंग का आंकड़ा 5 करोड़ के पार जा चुका है. भारत में कल (7 सितंबर) तक कोरोना वायरस के कुल 5,06,50,128 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 10,98,621 सैंपल सोमवार को टेस्ट किए गए.


 


राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,077 नए मामले सामने आए. इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.93 लाख के ऊपर पहुंच गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली सरकार की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 32 और मरीजों ने दम तोड़ दिया. इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,599 पर पहुंच गई. 


 


मंगलवार सुबह जारी कोरोना के आंकड़े...


 


देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 42,80,423


कोरोना की कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 72,775


देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या हुई 33,23,951


पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की संख्या 75,809


पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों की संख्या 1,133


देश में कुल एक्टिव अब कुल एक्टिव केस 8,83,697


राजधानी में पिछले चौबीस घंटे में 22,954 नमूनों की जांच की गई. दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 1,114 हो गई है. वर्तमान में कोविड-19 के 20,543 मरीजों का इलाज चल रहा है और 1,68,384 मरीज ठीक हो चुके हैं. इधर, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है. उन्होंने उनके सपंर्क में आए सभी लोगों को अपनी जांच कराने और पृथक-वास में रहने की सलाह दी है. 50 वर्षीय भाजपा नेता जून में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर चुने गए थे. 


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।