#टीवी सितारों ने याद किया जन्माष्टमी का उल्लास

 



लोकप्रिय शो ‘कुंडली भाग्य’ में समीर का रोल निभा रहे अभिषेक कपूर ने कहा, ‘‘जन्माष्टमी हमेशा मेरे पसंदीदा त्यौहारों में से एक रहा है। असल में बचपन से ही मैं यह त्यौहार मनाता आया हूं और मैंने इसका हर पल एंजॉय किया है। चाहे वो कृष्णा की तरह सजना हो या फिर मटकी फोड़ना हो, मैंने सबकुछ किया है। मुझे याद है मैं दो बार भगवान कृष्ण की तरह ड्रेसअप हो चुका हूं,। मुझे यह त्यौहार बहुत पसंद है। मेरी ओर से सभी को जय श्री कृष्णा!’’


‘कुमकुम भाग्य’ में प्राची का रोल निभा रहीं मुग्धा चापेकर ने कहा, ‘‘मुझे जन्माष्टमी का उत्सव मनाना बहुत अच्छा लगता है। यह मेरे लिए बहुत खास त्यौहार है। असल में मैंने अपने पहले के एक शो में एक खूबसूरत डांस सीक्वेंस के लिए राधा का रोल भी निभाया है। मैं इस मौके पर हर साल अपने को-स्टार कृष्णा कौल को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं देती हूं।’’


जी टीवी के शो ‘कुर्बान हुआ’ में नील का रोल निभा रहे करण जोतवानी ने कहा, ‘‘जन्माष्टमी से जुड़ी मेरी बहुत-सी यादें हैं। मैं छोटा था और मैं भगवान कृष्ण की तरह पोशाक पहनता था। मुझे याद है एक बार मटकी फोड़ने के लिए पिरामिड पर चढ़ते हुए मैं बुरी तरह से गिर गया था। लेकिन यह सब कुछ मस्ती और उमंग भरा था। मैं हर साल मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेता था और मैं ऊपर तक चढ़ने में कामयाब भी रहता था। मैं फिर भी पूरी मस्ती और उमंग के साथ यह त्यौहार मनाता हूं।’’


‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ में गुड्डन का रोल निभा रहीं कनिका मान ने कहा, ‘‘बचपन में हमारे लिए जन्माष्टमी एक बड़ा त्यौहार होता था और इस दिन घर पर पानीपत में शहर के सभी मंदिरों को दीयों से सजाया जाता था। हम भी इन मंदिरों की सजावट देखने और भगवान का आशीर्वाद लेने वहां जाते थे। इस बार लॉकडाउन की सावधानियों के चलते हम लोग इस तरह का त्यौहार नहीं मना पाएंगे, लेकिन हमें सेट पर आरती करने का इंतजार रहेगा, जहां हम कुछ स्वादिष्ट मिठाइयों का स्वाद भी चखेंगे।’’


गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में अक्षत का रोल निभा रहे निशांत सिंह मलकानी ने कहा, ‘‘जन्माष्टमी हमेशा मुझे उस वक्त की याद दिला देती है जब स्कूल के दिनों में मैं कृष्णा की तरह ड्रेस पहनता था। चूंकि यह त्यौहार मॉनसून सीजन में आता है तो हमारे नाटकों में अक्सर यही दिखाया जाता था कि कृष्ण बारिश से प्रकृति और छोटे घरों की रक्षा करते हैं। इस त्यौहार से जुड़ी मेरी यही सबसे खूबसूरत याद है।’’


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन