कोरोना संकट के बीच शुरू हुआ यूपी विधानसभा का सत्र, सपा ने किया जोरदार प्रदर्शन,अमिताभ ने धरना,इरफ़ान ने स्वास्थ मन्त्री का घेराव कर किया प्रचंड विरोध प्रदर्शन


➡️कानपुर के सपा विधायकों ने भी जमकर किया विरोध प्रदर्शन सदन से पूर्व चौधरी चरणसिंह प्रतिमा पर जनता के मुद्दों को लेकर विधायक अमिताभ बाजपेयी ने समाजवादी विधानमंडल दल के सभी साथियों ने धरना देकर प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को उठाया तो वही सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कानपुर मे लगातार बढ रही कोरोना महामारी में सरकार द्वारा कोई नियंत्रण न किये जाने पर अस्पतालों हो रही भयानक जनता से लूट के मामलो को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को विधानसभा मे घेरकर करीब 30 मिनट तक रोके रखा व जमकर नारेबाजी कर अपना प्रचंड विरोध जताया स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जल्द ही कानपुर आने व सारी अव्यवस्था दूर करने के आश्वासन के बाद उन्हें विधानसभा के अन्दर जाने दिया।


------------------------------------------------------------------


 


(अभय त्रिपाठी)-यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. तीन दिन तक चलने वाले इस सत्र में तकरीबन 16 विधेयकों को मंजूर किए जाने की तैयारी है. खास बात यह है कि पहली बार सदन में वर्चुअल कार्यवाही होगी. दरअसल, 65 साल से अधिक उम्र के विधायकों को सत्र में वर्चुअल तरीके से जोड़ा जाएगा. सिर्फ 65 साल से कम उम्र के विधायकों को ही सदन में मास्क और ग्लब्स के साथ प्रवेश दिया जाएगा.


 


सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि


विधानसभा की कार्यवाही से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के मौजूदा और पूर्व सदस्यों के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बतादें कि सत्र के पहले ही दिन यूपी सरकार के दो कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय कमल रानी वरुण, चेतन चौहान के साथ ही दो विधायक पारसनाथ यादव और वीरेंद्र सिंह सिरोही को श्रद्धांजलि दी गई. ऐसा पहली बार होगा कि वर्तमान में पद पर रहने वाले दो मंत्रियों और दो विधायकों का निधन हुआ हो.


 


सपा ने किया प्रदर्शन


उधर, समाजवादी पार्टी के नेताओं ने विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. सपा नेताओं ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.


 


 


लागू होंगे विशेष नियम


इस बार सत्र चलने के दौरान विशेष नियम भी लागू होंगे. विधानसभा की लॉबी और गलियारे में लोगों को खड़े होने की इजाजत नहीं होगी. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए विधानसभा कैंटीन में खाने के लिए 10 लोग ही एक साथ बैठ सकेंगे. पहले ग्रुप के हटने के बाद ही दूसरा ग्रुप बैठ सकेगा. यहां तक कि वेल में विरोध कराते वक्त भी झुंड में खड़े होने की इजाजत नहीं होगी।


 


 


विधानमंडल में ये विधेयक कराए जाएंगे मंजूर


 


उत्तर प्रदेश लोक एवं निजी सम्पत्ति क्षति वसूली विधेयक 2020


उत्तर प्रदेश आकस्मिकता निधि (संशोधन) विधेयक 2020


उत्तर प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन द्वितीय (संशोधन) विधेयक 2020


उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल सदस्यों की उपलब्धियों और पेंशन (संशोधन) विधेयक 2020


उत्तर प्रदेश औद्योगिक विवाद (संशोधन) विधेयक 2020


उत्तर प्रदेश कारखाना विवाद (संशोधन) विधेयक 2020


उत्तर प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र विकास (संशोधन) विधेयक 2020


कारागार अधिनियम 1894 में (संशोधन) विधेयक 2020


उत्तर प्रदेश मूल्य संवर्धित कर संशोधन विधेयक 2020


उत्तर प्रदेश मंत्री वेतन भत्ता, और प्रकीर्ण उपबंध (संशोधन) विधेयक 2020


उत्तर प्रदेश कतिपय श्रम विधियों से अस्थाई छूट (संशोधन) विधेयक 2020


उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी (संशोधन) विधेयक 2020


उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण विधेयक 2020


उत्तर प्रदेश गोवध निवारण (संशोधन) विधेयक 2020


उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनियमन) (संशोधन) विधेयक 2020


कारागार उत्तर प्रदेश (संशोधन) विधेयक 2020


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।