#Kanpur शराबी दरोगा का वीडियो हुआ वायरल,एसएसपी ने किया सस्पेंड

 



कानपुर- पुलिस अफसर महकमे की छवि सुधारने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं और मातहत रोजाना कुछ ऐसा कर रहे हैं कि खूब किरकिरी हो रही है। बिकरू कांड के बाद अपराधी-पुलिस गठजोड़ उजागर होने के बाद से पुलिस महकमे की आए दिन फजीहत हो रही है। इसी क्रम में पुलिस कर्मियों निलंबन का भी सिलसिला जारी है। बीते दिनों तीन दारोगाओं का निलंबन होने के बाद शनिवार को जाजपुर चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की तलवार गिरी। इस बार अपराधी से गठजोड़ नहीं बल्कि वायरल वीडियो ने दारोगा की असल तस्वीर सामने ला दी और एसएसपी ने उसे निलंबित कर दिया है।


 


तमाम कोशिशों के बाद भी रोजाना कुछ ना कुछ ऐसा हो रहा है, जिससे पुलिस को शर्मिंदा होना पड़ रहा है। शनिवार को घाटमपुर कोतवाली के जाजपुर चौकी इंचार्ज का ड्यूटी के दौरान बावर्दी शराब पीने का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में घाटमपुर कोतवाली के जाजपुर चौकी प्रभारी जेपी सिंह परिहार सिपाहियों के साथ ड्यूटी के दौरान बावर्दी शराब पी रहे हैं। 43 सेकंड के वीडियो में तीन-चार पुलिस कर्मी भी अासपास बैठे दिखाई पड़ रहे हैं, हालांकि इनमें कोई शराब पीते नहीं दिख रहा है।


 


स्थानीय लोगों की मानें तो चौकी इंचार्ज कभी कभी शराब के नशे में दबिश देने पहुंच जाते थे और उनके ड्यूटी के दौरान शराब पीने की शिकायतें भी उच्चाधिकारियों तक पहुंच रही थीं। अब सोशल मीडिया में चौकी प्रभारी का शराब पीते वीडियो वायरल होने के बाद मामला एसएसपी के संज्ञान में आया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में वीडियो की पुष्टि होने के बाद चौकी इंचार्ज जेपी सिंह परिहार को निलंबित कर दिया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर : दबंगो से मिलकर मकान कब्जा करा रही है पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने एसीपी स्वरूप नगर को दिए जाँच के निर्देश।

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।