Coronavirus vaccine: सितंबर तक बाजार में आ जाएगी कोरोना की वैक्सीन, जानिए रूस के टीके से जुड़े ताजा 


रूस की वैक्सीन को लेकर भले ही दुनियाभर में सवाल उठ रहे हों, लेकिन वह इसको लेकर निश्चिंत है। रूस का मानना है कि उसकी वैक्सीन कारगर और प्रभावी है। हालिया रिपोर्ट बताती है कि उसने वैक्सीन का पहली खेप तैयार भी कर ली है। न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, रूस इस महीने के अंत तक बड़े पैमाने पर वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर देगा और सितंबर तक यह आम लोगों को मिलनी शुरू भी हो जाएगी, जबकि पहले उसने घोषणा की थी कि सितंबर में वैक्सीन का उत्पादन शुरू होगा और अक्तूबर में पूरे देश में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। आइए जानते हैं रूस की इस वैक्सीन से जुड़े ताजा अपडेट्स..


रूस के गमलेया इंस्टीट्यूट ने इस वैक्सीन को विकसित किया है, जिसे 'स्पुतनिक V' नाम दिया गया है। हाल ही में गमलेया इंस्टीट्यूट ने ये दावा किया था कि वह दिसंबर और जनवरी तक हर महीने वैक्सीन के 50 लाख डोज का उत्पादन करने की क्षमता हासिल कर लेंगे। उसने यह भी दावा किया था कि उन्हें दुनिया के कई देशों से वैक्सीन के लिए ऑर्डर भी मिल चुके हैं। 


 


हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि रूसी वैक्सीन ने अभी तीसरे चरण का ट्रायल पूरा किया ही नहीं है। वैज्ञानिकों का कहना है कि तीसरे चरण का ट्रायल पूरा किए बिना यह दावा करना ठीक नहीं कि यह वैक्सीन प्रभावी है। बताया जा रहा है कि रूस अभी वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल ब्राजील, मैक्सिको, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में करने वाला है। 


 


रूस की वैक्सीन कोरोना वायरस से कब तक बचाएगी? 


 


रूसी न्यूज एजेंसी तॉस के मुताबिक, इस वैक्सीन को विकसित करने वाले वैज्ञानिकों की मानें तो यह कोरोना वायरस के संक्रमण से दो साल तक शरीर को बचाएगी। गमलेया रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के निदेशक अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग का कहना है कि यह वैक्सीन दो साल तक प्रभावी रहेगी। 


क्या चीन ने भी बना ली वैक्सीन? 


 


चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में वैक्सीन बनाने वाली कंपनी कैन्सिनो बायोलॉजिक्स इंक (CanSino Biologics Inc) की कोरोना वैक्सीन Ad5-nCoV को पेटेंट मिल गया है। इस वैक्सीन को चीनी सेना और कैन्सिनो बायोलॉजिक्स कंपनी ने मिलकर तैयार किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक यह वैक्सीन बाजार में आ सकती है। 


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर का अरबपति कारोबारी, इश्क की दीवानगी और बीवी का कत्ल... हैरान कर देगी ये वारदात।

ज्योति हत्याकांड: पति व प्रेमिका समेत 6 लोग दोषी करार, सास समेत 3 बरी, अब सजा के बिंदु पर होगी सुनवाई