#Kanpur-12 दिन बीतने के बाद भी पुलिस नही कर सकी पिंटू सेंगर हत्याकांड का खुलासा,अब आया गुमनाम पत्र


कानपुर में बसपा नेता नरेंद्र सिंह सेंगर उर्फ पिंटू सेंगर हत्याकांड के हुए 12 दिन बीत चुके है लेकिन पुलिस के हाथ अभी खाली दिखाई दे रहे है। हत्याकांड मामले में पुलिस कानपुर समेत आसपास के जिलों की जेलों में बंद सुपारी किलरों से पूछताछ कर चुकी है। पुलिस को आशंका है कि जेल में बंद शातिर सुपारी लेकर पिंटू की हत्या करा सकते हैं। इनकी मदद से पुलिस शूटरों तक पहुंचने की जद्दोजहद कर रही है। कानपुर और वाराणसी जेल के अलावा कई अन्य जेलों में कुख्यात सुपारी किलर बंद हैं। इसमें पूर्वांचल के बाहुबली के सुपारी किलर भी शामिल हैं। हालांकि न अभी तक पुलिस शूटरों की तलाश कर पाई है न मास्टरमाइंड का सुराग लगा पाई है मामले में अब एक गुमनाम पत्र पुलिस अधिकारियों से लेकर मीडिया संस्थानों तक भेजा गया है। इसमें शहर के एक करोड़पति पुलिसकर्मी के हत्याकांड से तार जुड़े होने की ओर इशारा किया गया है।



पत्र में दावा किया है कि उन्नाव में तैनात पुलिस कर्मी पिंटू के साथ प्रॉपर्टी का काम करता था। पिंटू को उससे साढ़े छह करोड़ रुपये लेने थे। इन सब बातों में कितनी सच्चाई है, इसकी जांच पुलिस कर रही है। पत्र में लिखा है कि मैंने पुलिस को हत्याकांड से जुड़े सभी सुबूत सौंप दिए हैं।


 


पुलिस लापरवाही बरत रही है और साक्ष्यों को मिटाने में लगी है। पत्र में लिखा है कि पिंटू का रुपयों को लेकर कई बार करोड़पति पुलिस कर्मी से विवाद भी हुआ था। पुलिसकर्मी ने एक चमड़ा कारोबारी के साथ मिलकर पिंटू की हत्या की साजिश रची थी।



पुलिसकर्मी को बेहद खतरनाक बताया गया है। पत्र लिखने वाले ने खुद की भी जान को खतरा बताने के साथ एक मोबाइल नंबर भी दिया है। दावा यह है कि नंबर से हत्याकांड से जुड़ी कई जानकारियां मिल सकती हैं।


 


पिंटू के घर पर भी भेजा गया एक पत्र


पिंटू सेंगर के घर पर भी पत्र भेजा गया है, जिसमें सपा नेता पर आरोप लगाया है। पप्पू स्मार्ट के साथ मिलकर हत्याकांड की साजिश रचने की जानकारी दी गई है। अन्य नामजद आरोपियों पर आरोप नहीं लगाए गए। हालांकि परिजनों का कहना है कि पत्र भ्रमित करने और जांच प्रभावित करने के लिए भेजे जा रहे हैं। पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।


 


पिंटू सेंगर हत्याकांड के बाद से शहर के क्षत्रिय सगठन काफी आक्रोशित नज़र आ रहे है सगठनों के पदाधिकारी लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से हत्याकांड के खुलासा की मांग कर रहे है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।