कानपुर शूटआउट : विकास दुबे के सहयोगी गुड्डन त्रिवेदी समेत दो की ट्रांजिट रिमांड मंजूर         

 



महाराष्ट्र के ठाणे की एक अदालत ने सोमवार को विकास दुबे के करीबी गुड्डन त्रिवेदी और उसके चालक की चार दिन की ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर ली है। इसके आधार पर पुलिस उसे मंगलवार को कानपुर लेकर आएगी। दीगर है कि ठाणे के ढोकली इलाके की एक चॉल से महाराष्ट्र एटीएस ने शनिवार को अरविंद उर्फ गुड्डन त्रिवेदी और उसके चालक सुशील कुमार उर्फ सोनू तिवारी को गिरफ्तार किया गया था।  


 


मुंबई में गुड्डन की गिरफ्तारी के बाद कानपुर के एसएसपी ने इंस्पेक्टर नजीराबाद ज्ञान सिंह और एक सिपाही को उससे पूछताछ करने के लिए भेजा था। पुलिस ने दोनों को प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ए बी कादियान के समक्ष पेश किया। कोर्ट ने दोनों आरोपितों की 16 जुलाई तक ट्रांजिट रिमांड दे दी। साथ ही आदेश दिया कि दोनों को ले जाने से पहले कोरोना जांच की जाए।


 


 


वहीं, गुड्डन व उसके चालक की ओर से पेश वकील अनिल जाधव और जिया शेख ने कहा कि दोनों का बिकरू कांड से कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने दोनों को विकास का सहयोगी होने के संदेह में गिरफ्तार किया था। आरोपियों के वकीलों ने दोनों को विमान से कानपुर ले जाने का अनुरोध किया। इसपर सरकारी अधिवक्ता जयश्री कोरदे ने कहा कि इतनी कम समयावधि में विमान का टिकट उपलब्ध नहीं होगा।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।