कानपुर शूटआउट : विकास दुबे के सहयोगी गुड्डन त्रिवेदी समेत दो की ट्रांजिट रिमांड मंजूर         

 



महाराष्ट्र के ठाणे की एक अदालत ने सोमवार को विकास दुबे के करीबी गुड्डन त्रिवेदी और उसके चालक की चार दिन की ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर ली है। इसके आधार पर पुलिस उसे मंगलवार को कानपुर लेकर आएगी। दीगर है कि ठाणे के ढोकली इलाके की एक चॉल से महाराष्ट्र एटीएस ने शनिवार को अरविंद उर्फ गुड्डन त्रिवेदी और उसके चालक सुशील कुमार उर्फ सोनू तिवारी को गिरफ्तार किया गया था।  


 


मुंबई में गुड्डन की गिरफ्तारी के बाद कानपुर के एसएसपी ने इंस्पेक्टर नजीराबाद ज्ञान सिंह और एक सिपाही को उससे पूछताछ करने के लिए भेजा था। पुलिस ने दोनों को प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ए बी कादियान के समक्ष पेश किया। कोर्ट ने दोनों आरोपितों की 16 जुलाई तक ट्रांजिट रिमांड दे दी। साथ ही आदेश दिया कि दोनों को ले जाने से पहले कोरोना जांच की जाए।


 


 


वहीं, गुड्डन व उसके चालक की ओर से पेश वकील अनिल जाधव और जिया शेख ने कहा कि दोनों का बिकरू कांड से कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने दोनों को विकास का सहयोगी होने के संदेह में गिरफ्तार किया था। आरोपियों के वकीलों ने दोनों को विमान से कानपुर ले जाने का अनुरोध किया। इसपर सरकारी अधिवक्ता जयश्री कोरदे ने कहा कि इतनी कम समयावधि में विमान का टिकट उपलब्ध नहीं होगा।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर : दबंगो से मिलकर मकान कब्जा करा रही है पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने एसीपी स्वरूप नगर को दिए जाँच के निर्देश।

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।