कानपुर-कोरोना कोहराम जारी 21 और पॉजिटिव केस मिलने से 1200 पहुँचा आकड़ा


कानपुर-जिले में कोरोना का कोहराम लगातार जारी है। बुधवार को 54 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान हैलट के कोविड हॉस्पिटल में मौत हो गई। बुधवार को 21 कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिसमें जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब से 12 और प्राइवेट लैब से नौ पॉजिटिव हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव 1200 हो गए हैं, इसमें 53 की मौत हो चुकी है और 883 स्वस्थ होकर जा चुके हैं। एक्टिव केस 264 हो गए हैं।


किदवई नगर निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति को स्वजन गंभीर स्थिति में हैलट अस्पताल लाए थे। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हेंं हैलट हॉस्पिटल के कोविड आइसीयू में रखा गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की लैब एवं प्राइवेट लैब की जांच में कुल 21 संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चार मरीजों की जांच दोबारा हुई थी, इसलिए उन आंकड़ों को हटा दिया गया। कोरोना से एक व्यक्ति की मौत की भी पुष्टि की है।


इस क्षेत्रों के संक्रमित


हरबंश मोहाल के कछियाना मोहाल के दो और अशोक नगर, रामकृष्ण नगर, चुन्नीगंज, काकादेव, बी-ब्लॉक पनकी, किदवई नगर के बाबू पुरवा, जाजमऊ के मखतूब नगर की नई मस्जिद से एक-एक हैं। देर रात आई मेडिकल कालेज की रिपोर्ट में रेलवे कॉलोनी, बाबूपुरवा, पंचवटी, बारादेवी से एक-एक, पतारा से दो, फीलखाना से दो, सेवाग्राम दादानगर से एक, रावतपुर और सिविल लाइंस से एक-एक हैं।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।