अपने साले को भी नहीं छोड़ा है विकास दुबे, कानपुर के मकान पर कर लिया था कब्जा


यूपी में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद कुख्यात अपराधी विकास दुबे फरार चल रहा है। पुलिस ने उसके सगे संबंधियों के घर भी लगातार छापेमारी कर रही है। यूपी एसटीएफ की टीम ने शहडोल में रह रहे उसके साले के बेटे को उठाकर ले गई है। पुलिसिया दबिश के बाद विकास दुबे की पत्नी का भाई भागते हुए पुलिस के पास पहुंचा। उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।


गैंगस्टर के साले ने बेटे की गिरफ्तारी के बाद मीडिया के सामने आकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ज्ञानेंद्र निगम ने कहा है कि मेरा उससे पिछले 15 सालों से कोई संपर्क नहीं है। पुलिस चाहे तो कॉल डिटेल चेक कर सकती है। मैं दुकान पर नहीं था, तब यूपी पुलिस की टीम हमारे बेटे को दुकान से उठाकर ले गई है। घर लौटने के बाद मुझे जानकारी मिली कि बेटे को उठाकर पुलिस ले गई। उसके बाद मैं एसपी ऑफिस पत्नी के साथ आया हूं।


कानपुर से कोई रिश्ता


विकास के साले ने कहा कि कानपुर से मेरा कोई रिश्ता नहीं है। अब वहां से मेरा कोई लेना देना नहीं है। विकास दुबे के चक्कर में 2 फर्जी मुकदमे मेरे ऊपर हो गए थे। उसके बाद मैं वहां से सब कुछ छोड़ कर शहडोल चला आया। शहडोल के बुढ़ार में रह कर मैं अपना काम धंधा करता हूं। मीडिया में खबरें चल रहीं थी कि विकास दुबे को छिपाने में राजू का हाथ है। उसके बाद मैं भागते हुए एसपी ऑफिस पहुंचा हूं। मेरा अब उससे कोई संपर्क नहीं है


लव मैरिज है


राजू ने कहा कि विकास दुबे ने मेरी बहन से लव मैरिज किया है। हम दोनों एक जाति से नहीं हैं। दोनों 20-22 साल पहले शादी की थी। कुछ दिनों तक उस परिवार से मेरा संबंध रहा लेकिन केस में फंसने के बाद मैंने नाता तोड़ लिया। 15 साल से विकास दुबे से कोई संपर्क नहीं है।


कानपुर के मकान पर कब्जा कर लिया था


विकास दुबे के साले ज्ञानेंद्र उर्फ राजू ने कहा है कि उसने कानपुर स्थित मेरे मकान पर कब्जा कर लिया था। उस मकान में वह गलत काम करता था। हमने इसका काफी विरोध किया। फिर उसके गुर्गों को मकान से हटवाया। अब मकान हमारे कब्जे में हैं। बहन से भी अब बात नहीं होती है।


लड़के के बारे में कोई जानकारी नहीं


वहीं, ज्ञानेंद्र ने कहा है कि यूपी एसटीएफ की टीम मेरे बेटे को कहां लेकर गई है, इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। हम लोगों ने संपर्क करने की कोशिश की है। मगर बात नहीं हो पाई है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन