यूपी-पत्रकार शुभम मणि के हत्यारों की गिरफ्तारी और 20 लाख मुआवजा की मांग को लेकर जर्नलिस्ट क्लब ने सीएम को भेजा पत्र


सेवा में,


माननीय मुख्यमंत्री जी


उत्तर प्रदेश सरकार


विषय- पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी हत्याकांड के नामदर्ज अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं शासन द्वारा मुआवजा मिलने के संदर्भ में।


 


महोदय,


       आपको अवगत कराना है कि लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर गत 19 जून 2020 को दिनदहाड़े कंम्पू मेल समाचार पत्र के पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की लखनऊ-कानपुर राजधानी मार्ग गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सहजनी के निकट बाइक सवार शूटरो ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्या कर दी थी।


आज घटना को 10 दिन बीत चुके है अभी तक रहस्य बरकरार है। लगता है लोमहर्षक कांड के नामदर्ज आरोपियो को गिरफ्तार करने में पुलिस भी हार मान चुकी है जो कि पुलिस की बड़ी नाकामी दिखाई दे रही है जिससे सम्पूर्ण पत्रकार जगत आक्रोशित और दुःखी है। जघन्य हत्याकांड के बाद से ही पूरे प्रदेश के पत्रकार जगत में आक्रोश भड़का हुआ है मामले का खुलासा और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने को लेकर निरन्तर कानपुर जर्नलिस्ट क्लब समेत अन्य पत्रकार सगठनो द्वारा विरोध जताया जा रहा, यही नही प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया और मानवाधिकार आयोग द्वारा भी स्वतः सज्ञान लेकर प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी से रिपोर्ट तलब की गई है।


लेकिन अभी तक कुछ हासिल नही हुआ है हत्याकांड पहेली बना हुआ है। दिवगंत शुभम मणि की पत्नी राशि त्रिपाठी द्वारा इंस्पेक्टर गंगाघाट उन्नाव पर गम्भीर आरोप लगाते हए उन्हें हत्याकांड की विवेचना से हटाकर एसपी उन्नाव की निगरानी में एसआईटी का गठन कर निष्पक्ष विवेचना तथा हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कराने की मांग की है लेकिन उन्हें अभी कोई उचित जवाब नही मिला है शुभम मणि के परिजन भी बहुत दुःखी है कि अभी भी हत्यारे खुले घूम रहे है। उन्नाव पुलिस इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करना तो दूर रहा हमारे दिवंगत पत्रकार साथी की हत्या में नामदर्ज आरोपियों का पुलिस सुराग भी नही लगा पायी और यही नही घटना के दिन से ही कानपुर जर्नलिस्ट क्लब द्वारा आपके आधिकारिक ट्वीटर @myogiaditynath पर ट्वीट कर दिवगंत पत्रकार के परिजनों को 20 लाख मुआवजा की माँग की थी लेकिन आजतक उत्तरप्रदेश शासन से दिवंगत शुभम मणि के परिजनों को कोई मुआवजा नहीं मिला और न ही घोषणा की गयी जिससे हम पत्रकारों में भारी रोष व्यक्त है, पत्रकार को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। आम आदमी की आवाज़ बुलंद करने वाले पत्रकार के लिए *कानपुर जर्नलिस्ट क्लब* आप से विनम्र आग्रह करता है की आप हमारे दिवंगत पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी एवं उसके परिजनों को 20 लाख मुआवजा देने की मांग करते है।


कानपुर जर्नलिस्ट क्लब की माँग।


1-हत्याकांड का शीघ्र खुलासा और हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी।


2-पीड़ित परिजनों को शासन द्वारा कम से कम 20 लाख मुआवजा दिया जाए।


3-दिवगंत परिवार को पुलिस सुरक्षा एवं असलहे का लाइसेंस उपलब्ध करायी जाए।


4-इंस्पेक्टर गंगाघाट उन्नाव को हत्याकांड की विवेचना से हटाकर एसपी उन्नाव की निगरानी में एसआईटी का गठन कर निष्पक्ष विवेचना सुनिश्चित की जाए।


हम पत्रकार आपके सदैव आभारी रहेंगे।


#justice4shubhammani


 


भवदीय


अभय त्रिपाठी महामंत्री


कानपुर जर्नलिस्ट क्लब


9335690008


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।