पनकी मंदिर: जितेंद्र दास ने डीएम से लगाई गुहार, नई ट्रस्ट ने मंदिर का सुंदरीकरण कराया शुरू


कानपुर-कई दिनों से शहर से गायब महामंडलेश्वर जितेंद्र दास शनिवार को सीधे डीएम के यहाँ प्रगट हुए और डीएम से मुलाकात कर नवगठित ट्रस्ट पर सवाल उठाते हुए ट्रस्ट और ट्रस्टियों के संपत्ति की जांच की मांग की। उन्होंने माना कि वह नारायणा विद्यापीठ की बैठक में गए थे और उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर किया था।



जितेंद्र दास ने कहा कि अखिल भारतीय श्रीपंच दिगम्बर अनि अखाड़ा के संत ही फैसला कराएंगे। दूसरा कोई भी अखाड़ा यहां का फैसला कराने में सक्षम ही नहीं है। जितेंद्र दास ने संघ के प्रांतीय स्तर से पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर यथास्थिति से अवगत कराया।


 


डीएम को दिए गए पत्र में कहा है कि मंदिर की व्यवस्था दो ब्रह्मचारी महंतों की देखरेख में स्थापना के समय से चल रही है। ब्रह्मचारी, वैरागी संत यहां महंत नियुक्त किए गए हैं। महंत रमाकांत दास ने बालक दास को भी 1977 में महंत घोषित किया था। कृष्णदास को साकेतनगर के एक कार्यक्रम में 2015 में षड़यंत्र कर महंत रमाकांत का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया गया। जितेंद्र दास का कहना है कि महंत रमाकांत दास के देह त्यागने के बाद से नया ट्रस्ट खड़ा कर दिया गया है। यह ट्रस्ट मान्य नहीं है। कृष्णदास गृहस्थ है। उन्होंने नए ट्रस्ट में शामिल व्यक्तियों की संपत्ति की जांच की मांग उठाई है। जितेंद्र दास ने डीएम को दिए गए पत्र की प्रतिलिपि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को भेजी है। उधर, बालक दास ने भी डीएम को सौंपे पत्र में नए ट्रस्टियों की जांच करने की मांग की है।



गौरतलब है कि नवगठित ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी अमित नारायण त्रिवेदी पूर्व में ही डीएम से मिलकर ट्रस्ट में एक पदेन सदस्य की मांग कर चुके है जिससे ट्रस्ट द्वारा कार्यो में पारदर्शिता बनी रहे। वही नए ट्रस्ट ने विवादों से हटकर मंदिर का चौमुखी विकास की कार्ययोजना तैयार कर ली है मंदिर का सुंदरीकरण कराने के लिए भी प्रयास शुरू कर दिए है मंदिर की छत पर पानी जमा होता है। छत बारिश में चूने लगती है। इस समस्या का निदान को सेंचुरी वाल पुट्टी के निदेशक अमित अग्रवाल ने पांच लाख रुपए का पेंट देने की घोषणा की है। उन्होंने इस संबंध में ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी अमित नारायण त्रिवेदी, रामजी त्रिपाठी की मौजूदगी में एक पत्र सौंपा है।


 


सुबह 5 बजे रोज मंगला आरती होगी


 


पनकी मंदिर के नए ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी रामजी त्रिपाठी ने बताया कि विवाद में मंदिर की आरती समय से नहीं हो पा रही थी। महंत कृष्ण दास को आरती व भोग प्रसाद समय से करने की जिम्मेदारी शुरू की गई है।


 


यह हुआ तय


 


-मंगला आरती रोज सुबह 5 बजे होगी


 


-मंगलवार को मंगला आरती तड़के 4 बजे होगी


 


-9 बजे फिर आरती के आधा घंटे बाद भोग लगेगा


 


-दोपहर 12 बजे पट बंद हो जाएंगे


 


-रात 9 बजे शयन आरती होगी। रात 10 बजे कच्चा भोग लगेगा


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन