लखनऊ- KGMU के नए कुलपति की रेस में डॉ आरती लाल चाँदनी का भी नाम शामिल


लखनऊ (LUCKNOW): प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी kgmu के लिए नए कुलपति की तलाश के बीच केजीएमयू के कुलपति के लिए गठित सर्च कमेटी ने 5 नामों पर मुहर लगा दी है ये पाँचो नाम राजभवन भेज दिए गए हैं। अंतिम फैसला राज्यपाल को लेना है राजभवन भेजी गई सूची में लोहिया चिकित्सा संस्थान के निदेशक डॉ.एके त्रिपाठी,रेस्परेट्री मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ . सूर्यकांत, अहमदाबाद के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. तेजस पटेल, क्वीन मेरी अस्पताल की प्रमुख डॉ. विनीता दास और कानपुर मेडिकल कालेज की चर्चित प्राचार्य डॉ. आरती लालचंदानी के नाम शामिल हैं। माना जा रहा है कि नए कुलपति की नियुक्ति जल्द ही कर दी जाएगी। 


गौरतलब है कि राजभवन ने इस संबंध में फरवरी में अधिसूचना भी जारी कर दी गयी थी, kgmu के वर्तमान कुलपति डॉ. एमएलबी भट्ट का कार्यकाल 14 अप्रैल को खत्म हो गया था। लेकिन इसके बाद प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय आनंदीबेन पटेल ने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो0 एम0एल0बी0 भट्ट का कार्यकाल 03 माह की अवधि अथवा नये कुलपति की नियुक्ति होने अथवा अग्रिम आदेशों, जो भी पहले हो, तक बढ़ा दिया था ये पहली बार देखने को मिला जब kgmu के कुलपति के पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया है आपको बतादे कुलपति की नियुक्ति 3 वर्ष या फिर 68 वर्ष की आयु प्राप्त होने तक होगी।


कुलपति की रेस में शामिल डॉ चाँदनी तब्दीलिग़ जमात पर विवादित टिप्पणी के मामले में है चर्चा में


दरअसल कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर डॉ. आरती लालचंदानी का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में वे पत्रकारों के साथ बात करते हुए तबलीगी जमात के लोगों के बारे में कह रही हैं. अनॉफिशियल बातचीत में डॉ आरती यह कहते हुए दिखाई दे रही हैं कि जिन्हें जेल में भेजना चाहिए उन्हें हॉस्पिटल में भेजा जा रहा है. जिन्हें जंगल में छोड़ना चाहिए वे यहां हैं. इससे अस्पताल, मैनपावर सभी का नुकसान हो रहा है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद डॉ आरती ने अपने बचाव में कहा कि यह करीब 70 दिन पुराना वीडियो है, जो कि ब्लैकमैलिंग के तौर पर बनाया गया और फिर काम न बनने पर वायरल कर दिया गया, जिसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी और वीडियो बनाने वालों के खिलाफ शिकायत भी की है जो कि इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा में बना हुआ है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन