कोरोना का कहर से थर्राया कानपुर, 2 की और मौत आकड़ा पहुँचा 388


कानपुर में कोरोना ने फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है कोरोना ख़ौफ़नाक रफ्तार देखकर हड़कंप मच गया मंगलवार को 2 कोराना पॉजिटिव मरीजों की मौत के साथ ही प्रवासी कामगारों समेत 16 और कोरोना पाजिटिव पाए गए है। इसमें गोवा एवं दिल्ली से वापस आए प्रवासी कामगार युवक हैं, जबकि एक महिला उन्नाव के शुक्लागंज चंपानगर की है। वहीं मरने वालों में डफरिन अस्पताल परिसर निवासी 80 वर्षीय सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, जिनकी मौत के बाद जांच रिपोर्ट आई है। वहीं हैलट के कोविड-19 वार्ड में भर्ती चमनगंज के हलीम कंपाउंड की रहने वाली महिला की कोरोना से मंगलवार दोपहर मौत हो गई। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव केस 388 हो गए हैं, जिसमें 13 की मौत हो चुकी है, जबकि 305 स्वस्थ होकर जा चुके हैं। इस समय अस्पताल में भर्ती 70 एक्टिव केस हैं।


सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से मंगलवार सुबह नौ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें दो प्रवासी कामगार युवक हैं और एक महिला उन्नाव जिले की है। उन्नाव जिले के सीएमओ एवं डीएम को सूचना भेजी गई है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन