#Kanpur-तिलक नगर में उद्यमी के फ्लैट से 70 लाख की चोरी


Kanpur-पॉश इलाके तिलक नगर के सृष्टि रचना अपार्टमेंट में बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया। यहां रहने वाले कारोबारी के फ्लैट से जेवरात और नकदी समेत 70 लाख का माल पार कर ले गए। पड़ोसी ने ताला टूटा होने की जानकारी दी तो पूरा खुलासा हुआ। पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग एस्क्वॉयड जांच करने मौके पर पहुंचा।



अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर रहने वाले गिरधर अग्रवाल की पनकी और दादानगर में पैकेजिंग व डिस्पोजल की फैक्ट्री है। उन्होंने बताया कि पत्नी के निधन के बाद घर में बेटा सौरभ, बहू अदिति और दो बच्चे रहते हैं। 25 मई को फ्लैट में ताला लगाकर स्वरूप नगर में रहने वाले भाई कृष्ण मुरारी के घर परिवार समेत चले गए थे। रविवार सुबह पड़ोस में रहने वाले फ्लैट मालिक श्याम तेवरीवाल ने फोन करके बताया कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। सूचना मिलते ही परिवार समेत घर पहुंचे। अंदर पहुंचते ही उनके होश उड़ गए। चोरों ने आलमारी का लॉकर तोड़कर 1.75 लाख रुपए कैश और करीब 60 से 70 लाख के जेवरात समेट लिए। घर का दीवान, बेड समेत एक-एक कोना खंगाल डाला। सोने के इतने जेवरात मिलने के बाद चोरों ने चांदी के गहनों को चोरों ने हाथ तक नहीं लगाया। चांदी के सिक्के, बर्तन और अन्य गहने छोड़ दिए। फोरेंसिक टीम ने फ्लैट से साक्ष्य जुटाए। वहीं, खोजी कुत्ता भी फ्लैट के आसपास और पीछे की बाउंड्री के पास जाने के बाद भटक गया। कोहना पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड, नौकर, मेठ समेत 14 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।


चार टीमों को खुलासे में लगाया


एसपी पश्चिम के मुताबिक खुलासा करने के लिए थाना प्रभारी के साथ ही अलग से चार टीमों को लगाया है। सीसीटीवी से अहम सुराग मिले हैं। गार्ड और मेठ से भी पूछताछ की जा रही है। पूरा फोकस चोरी खोलने में है, एक से दो दिन में खुलासा करने का दावा किया है।


सीसीटीवी कैमरा तोड़ा, दूसरे का मुंह मोड़ा


थाना प्रभारी ने बताया कि अपार्टमेंट में 42 फ्लैट हैं। सुरक्षा के लिए 16 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। शातिर चोरों ने फ्लैट के सामने लॉन में लगा कैमरा तोड़ दिया। जबकि दूसरे कैमरे का मुंह दूसरी तरफ कर दिया। डीवीआर को कब्जे में लेकर शाम के बाद आने-जाने वाले एक-एक व्यक्ति की जांच की जा रही है।


तीन पीड़ियों के जेवरात जाने से टूट गए कारोबारी


गिरधर अग्रवाल ने बताया कि चोर तीन पीढ़ियों के जेवरात समेट ले गए। उनकी मां के पूरे जेवरात फिर उनकी पत्नी और बहू के जेवरात आलमारी में रखे हुए थे। मौजूदा समय में कीमत 60 से 70 लाख रुपए थी


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन