#Kanpur-माइक्रोबायोलॉजी लैब में दोनों गर्भवती संवासिनी की HIV और हेपेटाइटिस सी रिपोर्ट आई निगेटिव

 



कानपुर-संवासिनी गृह की कोरोना संक्रमित गर्भवती संवासिनी की रिपोर्ट मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब की जांच में एचआईवी निगेटिव आई है। दूसरी संवासिनी की भी रिपोर्ट हेपेटाइटिस सी निगेटिव है। दोनों गर्भवती संवासिनी इस वक्त मेडिकल कालेज के जच्चाबच्चा अस्पताल की कोविड विंग में भर्ती हैं।


कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें रामा मेडिकल कालेज मंधना भेजा गया था। गर्भवती होने से उन्हें जच्चा बच्चा अस्पताल भेजा गया था इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने इनके HIV और हैपेटाइटिस सी के सैंपल कन्फर्मेटरी जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी लैब भेजे। वहां पीसीआर मशीन से जांच में दोनों निगेटिव पाई गई हैं। 


जिला प्रोबेशन अधिकारी ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दोनों बालिकाओं की HIV और हैपेटाइटिस सी रिपोर्ट निगेटिव आयी है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।