#Kanpur-कोरोना मचाया कोहराम, पत्रकार, वकील समेत 23 नए केस 582 पहुँचा आकड़ा


कानपुर में कोरोना संक्रमण के फैलाव ने तेजी पकड़ ली है। बुधवार को कानपुर में कोरोना से दो और मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में एक जूही निवासी व्यक्ति व एक महिला शामिल है। साथ ही ग्वालटोली निवासी वकील और नौबस्ता के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार समेत 23 और रोगियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित बर्रा, राजीव विहार, बाबूपुरवा, ग्वालटोली, ककवन, काकादेव, लक्ष्मीपुरवा, शिवनगर बर्रा, कल्याणपुर, जूही, न्यू डिफेंस कॉलोनी, हनुमंत विहार क्षेत्रों के निवासी हैं। 


जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग की कोविड लैब ने बुधवार को 23 कोरोना पॉजिटिव की सूची जारी की। बताया गया कि 23 कोरोना पॉजिटिव केस आने के साथ ही कानपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 583 हो गई है। शहर में कोरोना से 22 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक्टिव केस 222 हो गए हैं।



कानपुर में सोमवार देर रात से मंगलवार के बीच कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई थी, जिसमें मीरपुर कैंट व जूही परमपुरवा निवासी महिलाएं तथा हैलट के कोविड-19 आइसीयू में भर्ती ग्वालटोली निवासी व्यक्ति है। वहीं मीरपुर निवासी महिला और ग्वालटोली के व्यक्ति समेत कुल चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 


रेल बाजार के मीरपुर कैंट निवासी 57 वर्षीय महिला को गंभीर स्थिति में स्वजन सोमवार रात को हैलट लाए थे। उन्हें बुखार एवं सांस फूलने की समस्या थी। वह डायबिटीज पीडि़त भी थीं। कोरोना संदेह पर रात में सैंपल जांच के लिए भेजा था। मेडिकल कॉलेज की लैब से मंगलवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आईं थीं। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। जूही परमपुरवा निवासी 54 वर्षीय महिला साकेत नगर के नर्सिंगहोम में भर्ती थी, जो निजी लैब की रिपोर्ट में पॉजिटिव थीं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार देर रात उन्हें हैलट में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। इसी तरह ग्वालटोली के मछली वाला हाता निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था।


प्राइवेट लैब से सोमवार देर रात रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हैलट रेफर किया गया था। वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रमुख अधीक्षक प्रो. रिचा गिरि ने बताया कि तीन मरीजों की मौत हुई है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कराया गया है। सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें मीरपुर निवासी महिला और ग्वालटोली के मछली हाता निवासी व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि बाकी दो लोगों का हैलट के कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।