Kanpur-कोरोना का कहर 2 की मौत, 15 और पॉजिटिव संख्या हुई 707


कानपुर-कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिले में कोई दिन ऐसा नही जिस दिन नए मरीज न मिले 24 घंटे में 15 नए मरीज मिले तो वही 04 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पातल से छुट्टी दी गई। वहीं हैलट इमरजेंसी और होल्डिंग एरिया में मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। 24 घंटे में तीन कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई। सभी के सैंपल जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब में भेजे गए हैं। शवों को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया जिसमे से 2 कोरोना पॉजिटिव निकले। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 707 हो गई है, जिनमें 396 मरीज ठीक हो चुके हैं और 27 लोगों की मौत हो चुकी है। मरीजों के ठीक होने के बाद अब एक्टिव केस 284 रह गए हैं। स्वस्थ होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट 57 फीसद पर पहुंच गया।


सीएमओ डॉ अशोक शुक्ला द्वारा बताया गया कि बीते 24 घण्टे में 15 नए रोगी मिले जो कि देवहा, नेवादा, भरतपुर विधनू, रतनपुर कालोनी, तरगांव पतारा, ग्वालटोली, जूही नहरिया, कुलीबाजार, पाण्डुनगर एवं बिरहाना रोड इलाके के है। वही 2 कोविड19 पीड़ितो की मौत हो गयी जिसमे फेथफुलगंज निवासी 60 वर्षीया महिला सेप्टीसीमिया एवं लीवर रोग से ग्रसित पहले से ही ग्रसित थी तथा जूही नहरिया निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग टाइप-2 मधुमेह, SARI तथा निमोनिया से ग्रसित थे जिनकी इलाज के दौरान म्रत्यु हो गई वही GSVM मेडिकल कालेज के कोविड19 वार्ड में भर्ती 4 रोगी स्वस्थ्य हो जाने पर करतल ध्वनि के साथ डिस्चार्ज किया गए।


सैम्पलिंग का विवरण :-कुल सैम्पलः- 427


a-कोरनटाइन सेन्टर से- 153


b फ्रन्ट लाइन वर्कर के सैम्पल-08


c-कोविड हॉस्पिटल-24


d-पूल्ड सैम्पल- 159


e-हॉट स्पॉट क्षेत्र में रैन्डम सैम्पल-09


f-अन्य सैम्पल (शासन के निर्देशों के क्रम में क्षेत्र का सैम्पल) 74



GSVM मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरबी कमल का कहना है कि डॉक्टरों की पहली प्राथमिकता नान कोविड मरीजों की जान बचाना है। मौतें पहले से कम हुई हैं। जब गंभीर स्थिति हो जाती है तब मरीज आते हैं, जिससे जान बचाना मुश्किल हो रहा है। मरीज समय से आ जाएं तो मौतों को रोका जा सकता है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन