#Kanpur- 'किलर' कोरोना ने 24 घंटे में लील ली 2 जिंदगियां, 16 और पॉजिटिव संख्या हुई 779


कानपुर- जिले में जमकर कहर बरपा रहा है "किलर कोरोना" अब तो कोरोना से लगातार मौते हो रही है हैलट हॉस्पिटल में बुजुर्ग समेत 2 लोगों की मौत हो गई और बाद में उनमें कोरोना की पुष्टि हुई है। जिससे जिले में कोरोना मरीजों की मौतों का आकड़ा 29 पहुँच गया है वहीं पिछले 24 घण्टे में 16 और कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं, इसमें से जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से 11 और प्राइवेट लैब से 5 पॉजिटिव आए हैं 3 रिपीट रिपोर्ट है जिनका पहले से ही उपचार चल रहा है। नए पॉजिटिव केस आने के बाद शहर में हॉटस्पॉट की संख्या में इजाफा हो गया है। चौक, देवनगर, गोरा कब्रिस्तान, सिविल लाइंस, कर्नलगंज, जनरलगंज, जूही कालोनी, महर्षि दयानंद बिहार, नौबस्ता, हेमंत बिहार, गोविंद नगर , स्वरूप नगर को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव की संख्या 779 हो गई है, वही राहत की बात ये रही है कि बुधवार को 28 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली जिले में अबतक 479 कोविड पेशंट स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिले में अब एक्टिव केस 271 हो गए हैं।  



कल्याणपुर निवासी 82 वर्षीय बुजुर्ग को गंभीर स्थिति में सोमवार को परिजन लेकर हैलट इमरजेंसी आए थे। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। डॉक्टरों ने उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने के बाद उन्हें मैनेज करने में जुट गए। इलाज के दौरान ही उन्होंने रात डेढ़ बजे दम तोड़ दिया। जांच रिपोर्ट नहीं आने पर उनके शव को मर्च्युरी में सुरक्षित रखवा दिया गया। वहीं नौबस्ता के आनंद विहार निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति को बुखार एवं सांस फूलने पर स्वजनों ने 14 जून को हैलट में भर्ती कराया था। उनका सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया था। उन्हें मैनेज कर वार्ड-एक स्थित होल्डिंग एरिया में शिफ्ट कर दिया गया था। इलाज के दौरान 15 जून की दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया। रिपोर्ट नहीं आने पर शव सुरक्षित रखवा गए, देर रात कोरोना की पुष्टि हुई है। 



Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन