#Kanpur-बुलेट की रफ़्तार से बढ़ रहा कोरोना,21 और मिले नए केस,525 पहुँचा आकड़ा।


कानपुर- जिले में कोरोना ने बुलेट की रफ्तार के साथ बढ़ना शुरू कर दिया है। रोजाना कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी इजाफा होता जा रहा है। रविवार को 21 पॉजिटिव केस मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 525 पहुंच गई है। कानपुर में मिले 21 पॉजिटिव केस में अहिरवां और रतनपुर की पेट्रोलिंग टीम के सिपाही, बिल्हौर का युवक और फजलगंज के रेलवे के इलेक्ट्रिक ट्रेनिंग सेंटर में क्वारंटाइन युवक है। इसके अलावा नए केस सलेमपुर, सरसौल, घाटमपुर, भीतरगांव, ककवन, सर्वोदय नगर, एलनगंज , बर्रा 2, अहिरवां, लक्ष्मीपुरवा, काकादेव, पटकापुर और लाल बंगला के है। वही कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 525 हो गयी है जिसमे 316 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है और 16 मौत के बाद कुल एक्टिव केस 193 हो गए है।


सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि 21 में कोरोना की पुष्टि हुई है, वही 1 व्यक्ति की मौत के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। उनका दाह संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कराया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर का अरबपति कारोबारी, इश्क की दीवानगी और बीवी का कत्ल... हैरान कर देगी ये वारदात।

ज्योति हत्याकांड: पति व प्रेमिका समेत 6 लोग दोषी करार, सास समेत 3 बरी, अब सजा के बिंदु पर होगी सुनवाई