#Kanpur- 50 हज़ार का इनामी कुख्यात अपराधी वसीम उर्फ बंटा को STF ने किया गिरफ्तार।


कानपुर-एसटीएफ कानपुर यूनिट ने कई राज्यो में आतंक पर्याय बने 50 हजार के इनामी अपराधी को भाई के साथ किया गिरफ्तार। कुख्यात अपराधी वसीम उर्फ बंटा और नईम को कानपुर सेंट्रल के पास से किया गिरफ्तार। गुजरात में पेशी पर कोर्ट से चल रहे थे फरार। कानपुर के कई थानों और गुजरात मे दर्ज है लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास। पकड़े गए अपराधी भाइयो के पास से पिस्टल कारतूस फ़र्ज़ी आधार कार्ड पासपोर्ट विदेशी मुद्रा कई मोबाइल फ़ोन सिमकार्ड हवाई और रेल यात्रा के टिकट भी हुई है बरामद। गुजरात मे दर्ज है 32 से अधिक मुकदमे।


यूपी एसटीएफ की लम्बे समय से सूचना मिल रही थी की 50 हज़ार का इनामी कुख्यात अपराधी वसीम उर्फ बंटा अपने स्थानीय साथियों के साथ यूपी और अन्य राज्यों में आपराधिक घटनाओं को निरंतर अंजाम दे रहा है लेकिन हर बार चकमा देकर फरार हो जाता है। इसने वर्ष 2006 में कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर जावेद रिगवाला की सनसनीखेज हत्या को अंजाम दिया था इसके पश्चात इसके द्वारा यूपी व गुजरात में हत्या व लूट के ढाई दर्जन मुकदमे दर्ज है। जिनमें वर्ष 2019 में कानपुर के काकादेव, किदवई नगर, ग्वालटोली व थाना नजीराबाद में दिन दहाड़े हुई सनसनी खेज लूट की घटनाएं शामिल है, एवं दिसम्बर 2019 में सूरत सिटी गुजरात में न्यायालय परिसर से न्यायिक अभिरक्षा से ये फरार हो गया था जिसका मुकादमा गुजरात के सूरत सिटी थाने में दर्ज है। जिसके बाद कुख्यात वसीम उर्फ बंटा की गिरफ्तारी के आईजी कानपुर द्वारा 50 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था। कुख्यात वसीम उर्फ बंटा ने कई राज्यो में अपने ठिकाने बनाये हुए है जहाँ वो अपना हुलिया बदल कर रहता है इसके गिरोह के लोग हमेशा नाजायज असलहों से लैश रहते है।


पहचान बदल कर करता है विदेश यात्रा


वसीम उर्फ बंटा बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है उसने अलग-अलग नामों से अपना हुलिया बदल कर आधारकार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, वोटरआईडी, पासपोर्ट तक बनवा रखा है। जिनका प्रयोग करके ये आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर विदेश में छुप जाता है। भारत में भी यह यात्रा के लिये हवाई यात्रा का ही प्रयोग करता है।



एसटीएफ के अनुसार मुखबिर की सूचना मिली वसीम उर्फ बन्टा अपने अपराधी भाई नईम के साथ हथियारो से लैश होकर मोटर साइकिल से कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न० 9 की ओर से घण्टाघर पर पहुँच कर बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है तभी एसटीएफ टीम ने सीओ क्राइम मनोज सिंह रघुवंशी के साथ घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बंटा ने बताया कि वो नकली पासपोर्ट के सहारे सऊदी अरब जा चुका है वो हैदराबाद से भी अन्य राज्यो में जाने के लिए हवाईयात्रा कर चुका है वसीम उर्फ बंटा कानपुर में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देकर सऊदी अरब में शिफ्ट होने का प्लान बना रहा था तभी एसटीएफ की कानपुर यूनिट ने उसे दबोच लिया।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।