कानपुर- पूर्व बसपा नेता को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारे सीसीटीवी कैमरे में कैद।


कानपुर- पूर्व बसपा नेता और जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सेंगर को ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी करके मौत के घाट उतारने वाले बाइक सवार चारों बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए इनमे से 2 बदमाश पुलिस का स्टीकर लगी रेड पल्सर बाइक से आये थे और 2 बदमाश ब्लैक कलर की मोरटीफाइड बाइक में सवार थे। दिनदहाड़े 4 नकाबपोश बदमाशों ने 32 बोर की पिस्टल से 15 राउंड फायरिंग करके जघन्य हत्याकांड को अँजाम देकर फरार होते समय चारों बदमाश जेके कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी है।



पूर्व बसपा नेता 



वही घटनास्थल पर एडीजी ज़ोन जय नारायण सिंह ने भी घटना स्थल का मुआयना कर जिले के आलाधिकारी को दिशानिर्देश दिए है घटना का खुलासा करने के लिए आधा दर्जन से टीमों का गठन के लिए लगाया गया है। एसपी पूर्वी ने बताया कि जेके कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में हत्यारों के फुटेज कैद हुए है जिसके आधार पर तलाश की जा रही है अभी तहरीर नही प्राप्त हुई है पूर्व बसपा नेता के भाई ने कुछ देर में तहरीर देने को कहा है।


एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि चकेरी मंगला विहार निवासी नरेंद्र सेंगर का काजीखेड़ा के मनोज गुप्ता से महाराजपुर स्थित करोड़ों की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद की पंचायत शनिवार दोपहर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रेश सिंह के घर पर होनी थी। इसके लिए नवाबगंज के रहने वाले वकील ने नरेंद्र सेंगर को चंद्रेश के घर जेके कॉलोनी आशियाना में बुलाया था वारदात के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। नरेंद्र पर हत्या, हत्या के प्रयास, जमीन हथियाने जैसे कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को आशंका है कि इन्हीं में से किसी मामले को लेकर उसकी हत्या की गई।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बसपा नेता नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सेंगर शनिवार दोपहर को जाजमऊ स्थित केडीए आशियाना कॉलोनी के पास शनिवार की दोपहर पूर्व सपा जिलाध्यक्ष चंद्रेश सिंह के घर के बाहर अपनी इनोवा कार से उतरे और फोन से बात करने लगे। तभी दो बाइक से चार युवक आये और उन पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी गई। गोली लगने से लहूलुहान पिंटू जमीन पर गिर पड़े। इस बीच हमलावर फरार हो गए। वहीं कई राउंड फायरिंग होने से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके से नाइन एमएम पिस्टल के 11 खोखे बरामद किए हैं। एक कारतूस भी मिला है। घटना की सूचना पर मौके पर एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु, एसपी पूर्वी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन