कानपुर- कोरोना ने ख़ौफ़नाक ताँडव मचाना किया शुरू, 22 और मिले संक्रमित 441 पहुँचा आकड़ा
कानपुर- जिले में कोरोना संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कानपुर नगर में बुधवार को रिकार्ड 30 संक्रमित मामले सामने आने के बाद गुरुवार को दूसरे दिन फिर 22 कोरोना केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हलचल मच गई है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से सुबह आई जांच रिपोर्ट में 22 में कोरोना की पुष्टि के बाद जिले में अबतक संख्या 441 हो गई है। बीते दिनों दिनों में 65 कोरोना मरीज सामने आए हैं। अबतक मिले संक्रमितों में 13 की मौत हो चुकी है और 310 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
कानपुर में जिस तेजी के साथ कोरोना मरीज स्वस्थ हो रहे हैं, उसी तरह नए संक्रमित भी मिल रहे हैं आज के नए मामले लक्ष्मी पुरवा , शिव नगर और मन्नी पुरवा के है उर्सला के सफाई कर्मचारी की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है वही नवीन मार्केट स्थित एक दुकानदार भी निकला कोरोना पॉजिटिव, नवीन मार्केट के दुकानदारों में खौफ का माहौलतेजी से संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप।
बुधवार को रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती पांच मरीजों को दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं, 30 नए मामले भी सामने आए हैं। इनमें 19 लोग पॉजिटिव मिले बर्रा निवासी एक पार्षद व उनके प्रतिनिधि के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। यह चेन और लंबी हो सकती है, ऐसी आशंका स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जता रहे हैं। वहीं जिले में अब तक 419 संक्रमित मिले हैं जिनमें 13 की मौत हो चुकी है, जबकि 310 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब एक्टिव केस 96 हैं। बुधवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की लैब से 32 पॉजिटिव सामने आए, जिसमें पांच पुराने मरीज हैं। इन पांचों मरीजों का इलाज कोविड-19 हास्पिटल में चल रहा है। इस तरह मेडिकल कॉलेज की लैब से 27 व प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट में तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 30 लोगों में 10 महिलाएं हैं, उनकी उम्र 26 से लेकर 56 वर्ष के बीच है। इसके अलावा 44 वर्ष के किशोर से लेकर 70 वर्षय बुजुर्ग भी संक्रमित मिले हैं।
पार्षद एवं उनके प्रतिनिधि के संपर्क में आए गोविंद नगर के शिव नगर स्थित विदुयत कॉलोनी के 49 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक परिवार के चार, एक परिवार के पांच एवं 10 अन्य हैं। गोविंदनगर ओ ब्लॉक के प्राइवेट डॉक्टर का भाई व नर्सिंग होम का कर्मचारी भी पॉजिटिव आया है। इसके अलावा मेहरबान सिंह का पुरवा निवासी लोको हॉस्पिटल में कार्यरत फार्मासिस्ट, सुजातगंज निवासी दो युवक, स्वरूप नगर का व्यक्ति, गोलाघाट एवं बजरिया के मुन्नीपुरवा क्षेत्र के भी पॉजिटिव हैं। उधर, रामा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर कोरोना विजेताओं को विदाई दी।
Comments
Post a Comment