कानपुर-अपराधियों में खौफ भरने के लिए नए कप्तान के नेतृत्व में पुलिस ने 'हाफ एनकाउंटर’ किया शुरू


कानपुर-अपराधियों में खौफ भरने के लिए नए कप्तान दिनेश कुमार पी के नेतृत्व में कानपुर पुलिस ने 'हाफ एनकाउंटर’ का फिर से खाता खोल दिया है। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनन्तदेव तिवारी के जिले से तबादले के बाद हाफ एनकाउंटर का रुका सिलसिला कानपुर पुलिस ने फिर से शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि बीती रात शहर में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस मुठभेड़ हुई, दोनों ही मुठभेड़ में अभियुक्तों ने पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का प्रयास किया और कानपुर की हाईटेक पुलिस के अचूक निशाने का शिकार होकर गिरफ्तार हुए।


पुलिस के मुताबिक बिधनू थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ मारपीट कर उसे सुसाइड के लिए मजबूर करने वाले दबंग शोहदे पवन राजपूत और गोपाल यादव पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया था पूछताछ के बाद मृतिका और उसकी माँ को जिस तमंचे से धमकाया गया था उस तमंचे को एसओ बिधनू आरोपी पवन राजपूत को लेकर बरामद करने गए थे पुलिस के अनुसार तभी ग्राम सकरापुर नहर के किनारे निर्माणधीन बिल्डिंग के पास पहुँचे आरोपी पवन तमंचा कारतूस लेकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा तभी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर उसे दबोच लिया पुलिस की फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है।


वही रेलबाजार में टॉप 10 शातिर अपराधी शाहनाबाज उर्फ सैफ उर्फ जग्गड़ को पुलिस ने एक चोरी के मुकदमा में गिरफ्तार कर माल बरामद करने गयी थी तभी पुलिस के अनुसार पुराना रेलवे स्टेशन लोको कालोनी नया ओवरब्रिज के नीचे लोहे के गाटरों में छिपा कर रखे तमंचे से फायर झोंक कर फरार होने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने पीछा किया और जवाबी कार्रवाई में कई राउंड फायर भी किए दावा है कि इस दौरान शातिर अपराधी के पैर में गोली लगी। वह घायल होकर गिर गया। पुलिस के मुताबिक गोलियों की तड़तड़ाहट के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी नही घायल नही हुआ।


बढ़ रही हैं वारदातें


बताते चलें कि चंद दिनों में शहर में हत्‍या और चोरी जैसी वारदातें बढ़ती जा रही हैं. पिछले दिनों चकेरी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बसपा नेता नरेंद्र सेंगर उर्फ पिंटू सेंगर को गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या हुई थी लेकिन पुलिस के हाथ कईं दिनों बाद भी खाली है न पुलिस नामदर्ज अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पाई है न ही सुपारी किलर्स को तलाश पाई है हत्या की गुत्थी अनसुलझी पहेली बनी हुई है। ऐसी ही एक चोरी का मामला कोहना थाना क्षेत्र के तिलक नगर इलाके में सृष्टि अपार्टमेंट में उद्यमी के घर से 70 लाख की चोरी है जहाँ शातिरों ने उद्यमी के घर से नगदी और जेवर पार कर दिया था इस घटना का भी पुलिस अभी खुलासा नही कर पाई है। इस तरह से शहर में कई अन्य वारदाते है जिसे खुलासा करने में पुलिस नाकाम दिखाई दे रही है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन