#यूपी मे अब तक 2211 कोरोना पॉजिटिव,कानपुर में 3 और संक्रमित संख्या हुई 209

UPTVLIVE-जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में अब कोरोना मुक्त जिलों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। गुरुवार को कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक 40 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं आज 77 नए कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं। अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2211 पहुंच गई है, जिनमें 1113 लोग तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। कोरोना यूपी के 61 जिलों में पांव पसार चुका है। अब तक 26,227 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिल चुके हैं। वहीं प्रदेश में 96,326 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी कर ली है। प्रदेश में कुल 1,33,200 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। वहीं  11,782 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है।


कानपुर में गुरुवार देर रात को कोरोना वायरस पॉजिटिव के 3 नए मामले सामने आए है। जिसमें 2 लड़किया और 1 बुजुर्ग है GSVM मेडिकल कॉलेज की COVID-19 लैब में 184 सैम्पल रिपोर्ट में 3 पॉजिटिव केस मिले है। जिसके बाद कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 209 जिसमें से 17 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके है और 4 मौते हो चुकी है एक्टिव केस 188 हो गए है जिनका उपचार चल रहा है। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या काफ़ी तेजी से बढ़ रही है। जिले में बीते 24 घण्टे में 5 कोरोना सन्दिग्ध की मौते हो चुकी है। वही अति सवेदनशील हॉट स्पॉट की संख्या-37 हो गयी है। इसके बाद भी रोज नए केस आ रहे है।


यूपी में अभी तक के कोरोना पॉजिटिव केस


अभी तक उत्तर प्रदेश के आगरा में 468, लखनऊ में 206, गाजियाबाद में 62, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 141, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 209, पीलीभीत में 3, मुरादाबाद में 110, वाराणसी में 61, शामली में 27, जौनपुर में 8, बागपत में 15, मेरठ में 102, बरेली में 8, बुलंदशहर में 51, बस्ती में 23, हापुड़ में 26, गाजीपुर में 6, आज़मगढ़ में 8, फीरोजाबाद में 111, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 7, सहारनपुर में 187, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 4, महराजगंज में 7, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 44, औरैया में 10, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 32, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 4, मथुरा में 13 व बदायूं में 16, रामपुर में 24, मुजफ्फरनगर में 23, अमरोहा में 26, भदोही में 1, कासगंज में 3, इटावा में 2, संभल में 18, उन्नाव में 1, कन्नौज में 7, संतकबीरनगर में 23, मैनपुरी में 5, गोंडा में 2, मऊ में 1, एटा में 4, सुल्तानपुर में 3, अलीगढ़ में 35, श्रावस्ती में 5, बहराइच में 9, बलरामपुर में 1, अयोध्या में 1, जालौन में 3, झांसी में 4 व गोरखपुर में 2 व कानपुर देहात में भी 1 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन