#UPCM योगी का स्पष्ट निर्देश किसी कामगार श्रमिक को अंतरराज्यीय अंतर्जनपदीय आवागमन में न हो समस्या।

 


जो जहां हैं, वहीं से उन्हें गृह जनपद पहुंचाने की व्यवस्था करें अधिकारी


#आज TEAM-11 की बैठक में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कामगार श्रमिक को अंतरराज्यीय, अंतर्जनपदीय आवागमन में समस्या ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। सभी के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए। पैदल अथवा दुपहिया वाहन से कोई भी श्रमिक कामगार ना चले। जो जहां हैं, वहीं से उनके गृह जनपद तक पहुंचाने की व्यवस्था करें। वहां क्वॉरेंटाइन सेंटर में ले जाकर उनके चेकअप, भोजन की व्यवस्था की जाए। जो स्वस्थ हैं उन्हें पर्याप्त खाद्यान्न देकर जिसमें चावल आटा दाल तेल आदि हो, उनके घर तक होम क्वरंटाइन के लिए भेजें। हर कामगार श्रमिक के स्किल का डाटा बनाया जाए, जिससे क्वरंटाइनअवधि पूरा होने के बाद उसके अनुरूप उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। होम क्वरंटाइन के दौरान प्रत्येक श्रमिक कामगार को ₹1000 का भरण-पोषण भत्ता देने की व्यवस्था की जाए।


 आज भी यूपी आएंगे 55 ट्रेनों से 75000 प्रवासी, अन्य साधनों से भी पहुंचेंगे 25000 लोग


प्रवासी श्रमिकों कामगारों के उत्तर प्रदेश आने का सिलसिला लगातार जारी है। आज भी 55 ट्रेन के माध्यम से 75000 प्रवासी श्रमिक कामगार और 25000 लोग अन्य साधनों से उत्तर प्रदेश आएंगे पिछले 4 दिनों में 170 ट्रेनें आई हैं उससे करीब सवा दो लाख श्रमिक पहुंचे हैं एक लाख से ज्यादा लोग अन्य साधनों से आए 3 साल को जांच के बाद होम क्वरंटाइन में खाद्यान्न देकर भेजा गया।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : दबंगो से मिलकर मकान कब्जा करा रही है पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने एसीपी स्वरूप नगर को दिए जाँच के निर्देश।