Unnao-नगर पालिका गेट पर सभासद के पति को सफाई इंस्पेक्टर ने साथियों के साथ पीटा।

उन्नाव। जलभराव की समस्या हल करने के लिए पंपसेट लगाने को लेकर नगर पालिका में सफाई निरीक्षक और सभासद के पति में विवाद के दौरान धक्कामुक्की हुई। सफाई निरीक्षक कोतवाली चले गए। वापस जाते समय निरीक्षक के सहयोगियों ने सभासद के पति को बाइक से गिराकर बेल्टों और डंडों से पीटा। नगर पालिका अध्यक्ष के पुत्र व सदर कोतवाल ने नगर पालिका पहुंचकर मामला शांत कराया। सफाई निरीक्षक व सभासद पति ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया है।


उन्नाव नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 की सभासद सुमन गौतम के पति रमेश गौतम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके वार्ड में जलभराव की कई दिनों से समस्या है। जिस पर उसने 3 दिन पहले सफाई निरीक्षक संजीव वर्मा से पानी निकालने के लिए पंपसेट की मांग की थी। लेकिन उपलब्ध नहीं कराया गया। शुक्रवार दोपहर वह इसी सिलसिले में सफाई निरीक्षक से बात करने नगर पालिका पहुंचे। सभासद के पति का आरोप है कि उनके साथ अभद्रता की गई और विरोध करने पर नगर पालिका कर्मचारियों और सहयोगियों ने मारपीट की। इसके बाद वह नगर पलिका से वापस लौटते समय गेट पर पहुंचे थे तभी कुछ कर्मचारियों और उनके सहयोगियों ने बाइक से गिराकर बेल्टों और डंडों से बुरी तरह पीटा। आरोप है कि पांच हजार रुपये भी छीन लिए। सूचना पर नगरपालिका अध्यक्ष ऊषा कटियार के पुत्र प्रशांत कटियार पहुंचे और मामला शांत कराया। कुछ ही देर में कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र भी पहुंचे और पीड़ित समेत सफाई निरीक्षक से घटना की जानकारी ली। सफाई निरीक्षक संजीव वर्मा ने सभासद पर कार्यालय के भीतर मारपीट व गालीगलौज का आरोप लगा तहरीर दी है। वहीं, सदर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। दोनों का मेडिकल कराया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सफाई निरीक्षक संजीव वर्मा के अनुसार वार्ड नंबर एक में रहने वाले संदीप नाम के व्यक्ति ने कलक्ट्रेट के कंट्रोल रूम में जलभराव की शिकायत दर्ज कराई थी। एक पंपसेट इसी वार्ड में प्लाट में हुए जलभराव को खत्म करने के लिए दो दिन से चलाया जा रहा था। उसी पंपसेट को उठाकर इसी वार्ड में दूसरे स्थान पर लगा दिया गया। सभासद पति ने इसका विरोध करते हुए मारपीट की।
नगर पलिका अध्यक्ष ऊषा कटियार ने बताया कि सभासद और कर्मचारी दोनों ही नगर पालिका परिषद के अंग हैं। आज की घटना अफसोसजनक है। मसले को हल कराया जाएगा। वहीं, नगर पालिका ईओ आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना की लड़ाई में कर्मचारी दिनरात काम कर रहे हैं। उनके साथ इस तरह की घटनाओं से उनका मनोबल कम होगा। प्रकरण की जानकारी कर हल कराया जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।