उन्नाव-दिल्ली से लौटा मजदूर निकला कोरोना पॉजिटिव।

दिल्ली से लौटे मजदूर को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। मजदूर को 28 अप्रैल की शाम जिला अस्पताल में आइसोलेट कराया गया था। गुरुवार रात कोरोना की पुष्टि होने पर उसे लखनऊ रेफेर कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग उन लोगों की तलाश में जुट गया है जो मजदूर के संपर्क में आए थे। जिले में कोराना संक्रमितों की संख्या तीन हो गई है। इससे पहले शहर के किला क्षेत्र में युवक और शुक्लगंज के आनंदनगर मोहल्ले में एक युवती को कोरोना संक्रमित मिली थी।


सुमेरपुर के घिनाखेड़ा निवासी युवक दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। 28 अप्रैल की सुबह वह दिल्ली से गांव पहुंचा, हालांकि उसे गांव वालों ने घुसने नहीं दिया था। ग्रामीणों के कहने पर वह अपनी जांच कराने सुमेरपुर अस्पताल पहुंचा, जहां कोरोना के लक्षण मिलने पर उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजकर जांच के लिए सैंपल लिया गया। गुरुवार रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने उसे पहले सरस्वती मेडिकल कॉलेज और बाद में लखनऊ रेफर कर दिया। जिला संक्रामक रोग विभाग के नोडल अधिकारी डॉ आरएस मिश्रा ने बताया कि मजदूर के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है। सभी को आइसोलेट कराया जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।