कोरोना संक्रमित की मौत से हड़कंप, जिले को किया गया सैनिटाइज
नवाबगंज(उन्नाव) में कानपुर हैलट में बुधवार रात हुई नवाबगंज ब्लॉक के जैतीपुर निवासी कोरोना संक्रमित युवक की मौत की सूचना मिलते ही गुरुवार सुबह प्रशासन हरकत में आया। आनन फानन हॉटस्पॉट चिह्नित कर बैरिकेडिंग व सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया। मृतक के परिवार के 9 सदस्यों सहित 18 लोगों को सरस्वती मेडिकल कालेज में आइसोलेट कराया गया है।
जैतीपुर गांव निवासी अरविंद (29) बड़े भाई संतोष के साथ मुंबई के सांताक्रूज में कपड़ों की सिलाई का काम करता था। दोनों भाई पैदल व रास्ते में मिले सवारी साधनों से रविवार 17 मई की रात अपने घर पहुंचे। सोमवार रात अरविंद की जुकाम, बुखार व सांस तेज लेने से तबीयत बिगड़ गई। मंगलवार सुबह भाई संतोष उसे सरस्वती मेडिकल कालेज लेकर पहुंचा था। इलाज में राहत न मिलने पर एक घंटे बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मंगलवार शाम 3:15 बजे भाई एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। इमरजेंसी वार्ड से उसे आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया। डॉक्टरों ने सैंपल लेने के बाद उसे फिर इमरजेंसी वार्ड भेज दिया। जहां उसे बेड नंबर 20 में भर्ती किया गया। करीब आधे घंटे बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर में इलाज के दौरान बुधवार रात उसकी मौत हो गई थी। कोरोना संक्रमण से मौत होने की सूचना से अधिकारियों में हड़कंप मंच गया।
गुरुवार सुबह एसडीएम प्रदीप वर्मा, सीओ कृपाशंकर, सोहरामऊ एसओ उरेश सिंह स्वास्थ्य टीम के साथ गांव पहुंचे। गांव में मृतक के घर से 1 किमी क्षेत्र को हॉटस्पॉट चिह्नित कर सील कर दिया गया है। गांव में सैनिटाइजेशन और मृतक व उसके भाई के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। मृतक के चार भाई, मां, पत्नी, तीन बच्चों सहित 18 लोगों को सोहरामऊ के सरस्वती मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट कराया गया है।
जैतीपुर गांव को जोड़ने वाले रेलवे स्टेशन मार्ग, आशाखेड़ा, नवाबगंज, सेमरा व हसनगंज से आने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है। गांव के 500 घरों की 3000 लोगों को घर में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment